राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2021। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 कार्यक्रम का संचालन मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडऩे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जाएंगे।
मतदान हेतु निर्धारित आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवती पंजीकरण हेतु पात्र होते हैं। नये मतदाताओं का पंजीकरण व मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में विहित अधिकारी बीएलओ बुथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर संपादित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in पर लॉग इन कर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते हंै।
राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल www.nsvp.in पर मोबाइल एप voter helpline एवं www.voterportel.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सुविधानुसार निकटतम लोक सेवा केन्द्र में भी आवेदन कर सकते हैं।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोडऩे संशोधन व सुधार व मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने हेतु आवेदन दे सकते हंै।
14 नवंबर एवं 21 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन –
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के कार्यक्रम अनुसार 14 नवम्बर 2021 (रविवार) एवं 21 नवम्बर 2021 रविवार को विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में अभियान चलाया जाएगा अभियान।
स्वीप द्वारा मतदाता जागरुकता के आयोजन –
विशेष अभियान पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का लक्षित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार -प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर किए जाएंगे। विभागीय गतिविधियों एवं आयोजन में पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का प्रचार सभी विभाग के समन्वय व साझेदारी से संपन्न होंगे। स्वीप कार्ययोजना के अनुसार युवा एवं नवीन पात्र मतदाताओं हेतु महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है।
आयोग की संकल्पना कोई मतदाता न छूटे को लक्ष्य लेकर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मतदान केन्द्र व सुविधाजनक स्थलों में किया जाएगा। महिला मतदाताओं में प्रचार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन के समन्वय से प्रचार आयोजन होंगे।
सेवा मतदाताओं के पंजीकरण की सुविधा –
निर्वाचन आयोग द्वारा सेवा मतदाता के रुप में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की पात्रता रखने वाले सेना CRPFF/ ITBP व अन्य सुरक्षा सेवाएं दे रहे सुरक्षा जवानों के पंजीकरण एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवा पोर्टल http//servicevoter.nic.in के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.