राजनांदगांव

राजनांदगांव : मतदान केन्द्रों में रहे आवश्यक बुनियादी सुविधाएं – कलेक्टर

– कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Advertisements

– निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मुस्तैदी से करें कार्य

– स्वीप अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति देने की जरूरत

– जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कैलेण्डर के संबंध में की गई चर्चा

– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित

राजनांदगांव 07 जून 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, पेयजल, फर्नीचर एवं बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्ययोजना अनुसार कार्य किया जाना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में चर्चा की गई।

उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बलों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं काटने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनाती के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने मतदान दलों के लिए बस की व्यवस्था, रूट चार्ट, ईवीएम परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कैलेण्डर के संबंध में चर्चा की।


पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वालों पर का कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैदी से कार्य करेंगे। उन्होंने ईव्हीएम परिवहन के दौरान तथा निर्वाचन सामग्री ले जाते समय पुलिस बलों की ड्यूटी लगाने कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में किए जा रहे आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हंै। जिनमें डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, डोंगरगांव-76 एवं खुज्जी-77 शामिल है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 77 हजार 938 है। जिसमें पुरूष मतदाता 3 लाख 38 हजार 765, महिला मतदाता 3 लाख 39 हजार 165 तथा अन्य मतदाता 8 हैं। जिले में कुल 835 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से शहरी क्षेत्रों में 170, ग्रामीण क्षेत्रों में 665 मतदान केन्द्र हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 5 हजार 922 दिव्यांग मतदाता हैं। वही 80 वर्ष से अधिक आयु के 5 हजार 392 मतदाता हैं। जिले में संगवारी मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने ईव्हीएम एवं वीवपैट की उपलब्धता एवं स्टोरेज के संबंध में जानकारी दी। मानव प्रबंधन अंतर्गत ईआरओ या आरओ, एआरओ, एईआरओ के पदों के संबंध में बताया।

उन्होंने निर्वाचन कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह तोमर, श्री एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

7 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

7 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

7 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

7 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

7 hours ago

This website uses cookies.