आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक कार्य में भी तेजी देखे जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजनांदगांव जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है,इसके साथ हि मोबाइल डेमोंसट्रेशन वेन के माध्यम से राजनांदगांव जिले के सभी विधानसभाओं में हाट बाजार और चौक चौराहा में जाकर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान मतदाताओं को बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मनचाहे प्रत्याशी को वोट करने बटन दबाने के बाद लगभग 7 सेकंड तक वीवीपैट में पर्ची दिखाई देगी, जिसमें मतदाता ने किसे वोट किया है यह मतदाता को दिखेगा। इसके बाद पर्ची बॉक्स के भीतर गिर जाएगी इससे मतदाता पूरी तरह संतुष्ट हो सकते हैं कि जिसे उन्होंने बटन दबाकर वोट किया है वह वोट उन्हें ही मिला है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के इस संबंध में जिला उप निर्वाचन अधिकारी हेमलाल वर्मा ने बताया कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से वीवीपैट और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नई मशीन एम-3 किस तरह से कार्य करती है यह मतदाताओं को बताया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में सही तरीके और सरलता से मतदान को लेकर मतदाताओं को मतदान करने प्रशिक्षित किए जाने के अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेड से पूरी तरह वाकिफ हो सके। जिला निर्वाचन कार्यालय का यह अभियान आदर्श आचार संहिता लागू होने तक विभिन्न विधानसभा में जारी रहेगा। वही राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट और पोलिंग बूथ बनाकर यहां आने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.