राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा सामग्री की खरीदी के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि महिला स्वसहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावास-आश्रमों में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सामग्री तेल, हल्दी, धनिया, अन्य मसाले, पापड़, बड़ी जैसी सामग्री का क्रय किया जाना है।
समूह द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होती है। वही वाजिब कीमत पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी सीडीपीओ, बीईओ, बीआरसी, संकुल प्रभारी एवं छात्रावास अधीक्षक अपनी मांग जनपद सीईओ तक पहुंचाएं। आर्डर मिलने के बाद समूह की महिलाओं को राशि का भुगतान शीघ्र करना होगा।
जिले के समूह की महिलाओं के स्थानीय उत्पादों के ऑनलाईन खरीदी के लिए साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। जहां सभी आवश्यकता अनुसार सामग्री का ऑर्डर कर सकेंगे। जिले में व्यापक पैमाने पर समूह की महिलाओं के अच्छी गुणवत्ता की सामग्री की खरीदी होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चैतुखपरी में मसाला, हल्दी, धनिया जैसे गुणवत्तापूर्ण सामग्री का विक्रय किया गया और उन्हें 7 लाख का भुगतान किया गया है। सभी सीडीपीओ, बीईओ विकासखंड स्तर पर समन्वित करेंगे। यह जरूरी है कि अपना ऑर्डर जनपद तक पहुंचाएं। उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री का ब्रांड बहुत अच्छा है और मसाले, हल्दी, धनिया बढिय़ा रहा है। महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संतोष वाहने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.