पीएम मोदी ने 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत का लक्ष्य साझा किया: मधुसूदन यादव
राजनांदगांव – राजनांदगांव शहर भाजपा के दक्षिण मंडल के अंतर्गत शक्तिकेंद्र क्र. 05 लखोली, बूथ क्र. 61 सेठीनगर में, बूथ कार्यकर्ताओं व वार्डवसियो संग मन की बात कार्यक्रम का संवाद श्रवण करने पूर्व सांसद राजनांदगाव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष चंद्रिका साहू, शक्तिकेन्द्र संयोजक अशोकादित्य श्रीवास्तव, स्थानीय पार्षद श्रीमती सीताबाई डोंगरे, किसुन यदु नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राज0, भाजपा नेतागण आशीष डोंगरे, प्रखर श्रीवास्तव सहित अन्य वार्डवासीगण एवं कार्यकर्तागण प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को देखने सुनने के लिये उपस्थित रहे। भाजपा नेता मधु ने बताया कि आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 102वॉ संस्करण सफलतापूर्वक प्रसारित हो चुका है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में मुख्य रूप से क्षयरोग (टी.बी.) को देश के लिये बहुत बड़ी चुनौती बताते हुए 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत का लक्ष्य साझा किया। इसके लिये पीएम मोदी ने जनभागीदारी को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए निकक्षय मित्र अभियान की जानकारी दी। इस अभियान में देश के 85000 के लगभग निकक्षय मित्रों ने 10 लाख से अधिक टी.बी. मरीजों को गोद लेकर उन्हें टी.बी. से लड़ने में सहायता कर करे हैं।
पीएम ने जापान देश की मियावाकी तकनीक से देश के अनुपजाऊ क्षेत्रों में जंगल उपजाने की तकनीक के सफलतापूर्वक प्रयोग के उदाहरण गिनाए। अपने संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने बिपरजॉय साईकलोन से देश के गुजरात प्रान्त के कच्छ क्षेत्र में हई तबाही को उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र के लोगों के हौसले एवं जिजिविषा की सराहना की और भारत देश ने विगत कुछ वर्षो में आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकासित की है, उसेे प्रशंसनीय बताया है।
पीएम मोदी ने प्राकृतिक संरक्षण का आव्हान करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रबंधन कौशल की तारीफ की और उनके शासनकाल में बने जलदुर्ग को भारतीय इतिहास का गौरव बाताया। प्रधानमंत्री जी ने अपने संवाद में आज खेल जगत में देश के युवाओं की उपलब्घियों को भी रेखांतिक करते हुए खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को अपने प्रयासों के लिये बधाई दी।
उन्होंने देशवासियों से 20 जून को आयोजित एवं पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान रखने वाली रथयात्रा के आयोजन मंे एवं 21 जून को विश्व योग दिवस के आयोजन मंे सहभागी बनने का आव्हान किया। अपने संवाद के अंत मंे प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जून को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला दिवस बताया जिसदिन देशवासियों पर इमरजेन्सी (आपातकाल) थोपा गया था,
उन्होंने देश की आजादी को खतरे में डालने वाली इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर लिखी पुस्तकों का जिक्र करते हुए इस घटना के बारे में जानकारी रखने और सचेत रहने का देशवासियों से आग्रह किया ।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.