मरीजों को भा रही प्रेस क्लब के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था
मिल रहा बेहतर माहौल रिकवर भी हो रहे मरीज
राजनांदगांव। जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल में जगह नहीं होने की वजह से इस वैश्विक महामारी में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है। राजनांदगांव प्रेस क्लब ने भी प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया है जहां कोरोना संक्रमितों को निशुल्क ईलाज की सुविधा मिल रही है।
राजनांदगांव जिले भर में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है, वहीं प्रतिदिन लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है। आलम यह है कि राजनांदगांव के सभी कोविड अस्पताल फूल हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों को रखने अस्पतालों में जगह नहीं है। ऐसे में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता दिखाई दे रही थी, जिसे देखते हुए राजनंदगांव प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब भवन को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है जहां बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
प्रेस क्लब में मनोरंजन के साधान भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। भर्ती मरीज भी यहां की निशुल्क व्यवस्थाओं की सरहाना कर रहे हैं।
प्रेस क्लब में कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन की भी नि:शुल्क दिया जा रहा है। याहां लगभग 16 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। प्रेस क्लब में 30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जहां जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.