राजनांदगांव/साल्हेवारा- जिला राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 के जिला सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल द्वारा सेक्टर साल्हेवारा व सेक्टर बकरकट्टा में शासन द्वारा जनता को मलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु दवा लेपित मच्छरदानीयो के वितरण का शुभारंभ किया गया।
शासन की योजना पर डाला प्रकाश–
जिला सदस्य ममता राजेश पाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वार्षिक परजीवियो सूचकांक की श्रेणी में आने वाले समस्त क्षेत्रों में मलेरिया जैसी जानलेवा घातक बीमारियों से बचाओ के लिए दवा लेपित मच्छरदानियो का वितरण किया जाता है ताकि मलेरिया जैसी बीमारियों से जनता को सुरक्षित रखा जा सके। वितरण के साथ साथ हितग्राहियों को जागरूक करते हुए इसके उपयोग करने के तरीकों के साथ इसे सुरक्षित रख रखाव की बातो पर विशेष ध्यान देने की समझाइश दी।
बाल श्रम के विरोध में दिलाई शपथ-
दुनियाभर में हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसको मनाए जाने का उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक करना है ।
ममता राजेश पाल ने मच्छरदानी वितरण के बाद सभी हितग्राहियों से शपथ ग्रहण करवाया कि बाल श्रम अपराध है और हम सभी इसका विरोध करते है। ना हम कभी अपने आसपास किसी भी बालक-बालिका को श्रम नही करने देंगे, बल्कि शिक्षा उनका अधिकार हैं और हम सभी मिलकर उनको उनका हक दियालेंगे सभी ने शपथ लेकर इसका घोर विरोध किया।
टिकाकरण को लेकर जनता को संतुष्ट करने का प्रयास किया–
कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर लोगो के मन में चल रही भ्रांति को दूर करने को प्रयास किया। राजनांदगांव जिला के सबसे बड़े क्षेत्र होने के बावजूद जिला सदस्य के द्वारा बार-बार आकर समझाइश देने की कोशिश देख कर वहां के सभी हितग्राहि प्रभावित होकर अपने आस-पास सभी, जिन्होने वेक्सिनेशन नही किया है, उन्हे समझाने का वादा किया व जिला सदस्य के प्रयासों को सार्थक बनाने की बात कही।
मच्छरदानियों की मात्रा का किया निरीक्षण-
शासन द्वारा प्रदत्त प्रत्येक सेक्टर के साथ-साथ सभी गांव में बांटी जाने वाली दवा लेपित मच्छरदानियों का जायजा लिया। साल्हेवारा सेक्टर के अंतर्गत कुल 5,211 मच्छरदानियों, जिन्हे 12 अलग अलग गांव में बाटी जानी है। वैसे ही बकरकट्टा सेक्टर में 5,293 बांटी जाने वाली सभी गांव की संख्या का जायजा लिया व किसी भी प्रकार की कमी या समस्या होने पे तत्काल सूचित करने की बात रखी।
कार्यक्रम को सफल बनाने पे जताया आभार-
मच्छरदानी वितरण, जागरूकता को लेकर विशेष महत्व देने के लिए जिला सदस्य ने सभी का आभार जताया। जिसमे एनएसयूआई जिला महासचिव शुभम शर्मा, साल्हेवारा सेक्टर से डॉ जयकिशन मोहबिया, एरिया सुपरवाइजर राजेश्वरी शर्मा, साल्हेवारा सरपंच संतोष नामदेव, बकरकट्टा से डॉ राजेश सोनवानी, सरपंच संतोष यादव का आभार जताया।
साल्हेवारा- सहयोगी पत्रकार शुभम शर्मा ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.