राजनांदगांव- मवेशी को भूखे प्यासे बिना दाना-पानी के क्रुरता पूर्वक भरकर कत्लखाना ले जाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक चार पहिया वाहन छोटा हाथी मे 6 नग गाय और एक नग बैल बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चौकी घनश्याम कामड़े के मार्ग दर्शन में थाना मोहला के अपराध क्रमांक 71/20 धारा छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 प्रकरण में दिनांक 17.07.2021 को अशोक लिलेण्ड प्लस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 08 एएम 8734 के चालक दुर्गेश साहू पिता विशाल साहू उम्र 25 साल साकिन मोहभठा थाना खड़गांव एवं लिलाराम साहू पिता शिव प्रसाद साहू उम्र 38 साल साकिन रानाखुज्जी थाना देवरी जिला बालोद द्वारा उक्त वाहन में मवेशी को भूखे प्यासे बिना दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाते हुए ग्राम टेकामटोला मेन रोड़ में पकड़े जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अशोक लिलेण्ड दोस्त प्लस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 08 एएम 8734 एवं 06 नग गाय एवं 01 नग बैल कीमती 70,000 रुपये को जप्ती किया गया है, अशोक लिलेण्ड दोस्त प्लस छोटा हाथी का कीमत 6,00,000 रुपये जुमला कीमती 6,70,000 रुपये जप्तशुदा मवेशी का मेडिकल मुलाहिजा पशु चिकित्सालय मोहला से कराया गया।
आरोपियों द्वारा धारा सदर का कृत्य पाये जाने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.07.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में उ नि रविशंकर डहरिया सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र०आर० गौतम भुआर्य, आर. नंद कुमार यादव, हमिद यादव, माखन मण्डावी का विशेष योगदान रहा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.