निदान 1100 में प्राप्त शिकायत पर 16 मवेशी पकड़ कन्हारपुरी काजी हाउस पहुचाया
राजनांदगांव 21 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में घुमते एवं बैठे रहने से यातायात बाधित होने एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओ के लिये भी घातक है। क्योकि दुर्घटना से मवेशी घायल हो जाते है, कई मवेशियों की मृत्यु भी हो जाती है।
दुर्घटना से बचाने नगर निगम द्वारा मवेशी धर पकड अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही निदान 1100 में प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी मवेशी पकडा जाता है। अभियान के तहत आज चौक चौराहो मंे 8 घुमंतु एवं बैठे मवेशी पकड़कर रेवाडीह कांजी हाउस पहॅुचाया गया। इसके अलावा आमजनों द्वारा निदान 1100 में शिकायत करने पर 16 मवेशी पकड़ कन्हारपुरी कांजी हाउस पहॅुचाया गया।
मवेशियों को पकड़ने कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने उपायुक्त श्री मोबिन अली के नेतृत्व में नगर निगम की गठित टीम द्वारा मेवशी धर-पकड़ अभियान चलाकर मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस दी जा रही है, समझाईस उपरांत भी कुछ मवेशी मालिक अभी भी मवेशी खुला छोड देते है, उनपर अब अर्थदण्ड अधिरोपित कर मवेशी छोडने की कार्यवाही की जाती है। इस संबंध में गोकुल नगर वासियों की बैठक लेकर मवेशी सडक में नही छोडने समझाईस दी गयी थी।
नगर निगम की घुमन्तु मवेशियांे को पकड़ने गठित टीम चौक चौराहो से घुमन्तु मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही के तहत नंदई, इंदिरा नगर, बसंतपुर, कौरिनभाठा, आम्बेडकर चौक सेे 8 घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को पकड़कर रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है।
इसी प्रकार निदान 1100 में आमजनों द्वारा किये गये शिकायत के आधार पर गंज मण्डी, महेश नगर, सृष्टि कालोनी, लालबाग, वर्धमान नगर तथा लखोली क्षेत्र से 16 मवेशी पकड कन्हारपुरी काजी हाउस मंे रखा गया है, जहॉ से उन्हंे छोडने पर 570-570 रूपये संबंधित से अर्थदण्ड लेकर मवेशी छोडा जायेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिको से अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छो़डने की अपील की है। अपालन की स्थिति में मवेशी मालिकों के उपर कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.