राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के निर्देशानुसार महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पार्षद दुलारी साहू के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन हुआ। लखोली बैगापारा में आयोजित इस प्रदर्शन में लखोली के सभी पार्षद व कांग्रेस नेता मौजूद रहे। 17 जून को 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए आडियो को ऑटो में लाउडस्पीकर लगाकर मोदी सरकार की महंगाई के खिलाफ लखोली के सभी वार्डों में हर बूथ में जनता के बीच सुनाकर प्रचार किया गया।
पार्षद दुलारी साहू ने कहा, महंगाई की वजह से लोगों का बजट बिगड़ गया है। केंद्र की मोदी सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ रहा है। रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों के सामने महंगाई के इस दौर में संकट आ गया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश साहू ने कहा कि, एक तो देश मे कोरोना की मार ऊपर से डीजल पेट्रोल की मार से आम जन पर काफी असर पड़ा है।देश मे पहली बार पेट्रोल के दाम से डीजल के दाम आगे निकला देश के “व्यापार” पर बुरा असर पड़ा है। एक तो लॉकडाउन का असर ऊपर से बढ़ती महंगाई की मार से पूरी अर्थव्यवस्था चौपट होती जा रही है।
एमआईसी मेंबर भागचंद साहू ने कहा, नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से महंगाई बढ़ी है। डीजल-पेट्रोल के दामों सहित खाद्य तेल व सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिस पर मोदी सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल हुई है। मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है। जिससे आम आदमी त्रस्त हो रहा है। राजनादगांव के पूरे जिले में केंद्र की बढ़ती महंगाई का ऑटो रिक्शा में ऑडियो के माध्यम से विरोध किया गया।
इस दौरान एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद भागचंद साहू, लखोली राहुल नगर पार्षद मनीष साहू, कन्हारपुरी पार्षद महेश साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश साहू, शकूर चौहान( सचिव – प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस), पोषण लाल साहू ( पूर्व पार्षद), छबिलाल साहू, हरीश साहू, युवा कांग्रेस नेता मनीष अग्रवाल, रामनाथ निर्मलकर, इमरान रिजवी, थानू साहू, युवा कांग्रेस नेता दीनदयाल साहू, सतीश उइके समेत अन्य मौजूद रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.