छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना में पात्रता आयु 18 वर्ष कर महिलाओं को सुविधा दे सरकार- हेमा देशमुख…

मोबाइल एप लॉन्च कर, निराश्रित/ विधवा/परित्यगता/ महिलाओं को पूरी राशि भी दे सरकार

Advertisements

राजनांदगांव – छ ग सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना आनन फानन में लागू कर राज्य की महिलाओं के साथ छल करने के लिए जो नियम में शर्तें बनाई गई है उसे समाप्त करने के लिए छ ग प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कुसुम दुबे, शहर अध्यक्ष माया शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रीना पटेल,

प्रतिमा बंजारे, वरिष्ठ पार्षद दुलारी साहू, पूर्णिमा नागदेवे,प्रवक्ता निकहत परवीन, विद्या तिरपुड़े, ललिता जी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंप कर बेतुके शर्तें हटाने व सुविधा के लिए मांग की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तत्काल शासन को ज्ञापन प्रेषित करने की बात कहे है।

बड़ी संख्या में महिलाएं योजना से वंचित एवं परेशान हो रही है उनकी परेशानियों को देखते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख ने मोर्चा खोलते हुए महतारी वंदन योजना के अव्यवहारिक नियम शर्तों को हटाने के मजबूत सकारात्मक पहल की है।

प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कही कि महतारी वंदन योजना का लाभ हर विवाहित महिला को मिलने की बातें भाजपा ने मोदी की गारंटी के रूप में कर समाचार पत्रों में प्रचार के साथ विधानसभा चुनाव के दरमियान पैंपलेट वितरित किये थे

जो ज्ञापन के साथ संलग्न है वैसे भी सरकार इस योजना को लागू करने में विलंब करने के साथ-साथ इस योजना से राज्य की अधिकांश महिलाओं को बाहर करने के लिए सरकार ने सुनियोजित नियम शर्ते बनाए हैं जिससे हर विवाहित महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा जो नारी शक्ति के साथ अन्यकारक है इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस योजना में पात्रता की आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई हैै

जबकि विवाह की आयु 18 वर्ष होती है और 18 से 21 वर्ष की नवविवाहित महिलाएं बड़ी संख्या में योजना के लाभ से वंचित हो रही हैं वहीं आयकर दाताओं के संबंध में राज्य सरकार ने कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया है कि आयकर दाताओं ही इस योजना के अपात्र है या ऐसे पैन कार्ड धारी जिन्होंने आयकर विवरणी नील(शून्य) जमा की है और वे आयकर दाता के श्रेणी में नही आते वे पात्र है या अपात्र है इसके संबंध में राज्य सरकार के द्वारा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है इसी प्रकार विधवा/परित्यागता/ निराश्रित महिलाएं हैं जिन्हें पेंशन प्राप्त होता है

उन्हें भी इस योजना की संपूर्ण राशि नहीं प्रदान किया जाना सहानुभूति प्राप्त महिलाओं के हितों पर कुठाराघात है और तो और राज्य सरकार ने अब तक हितग्राहियों के लिए मोबाइल एप भी लॉन्च नहीं कर सकी है जिससे घर से ही महिलाए योजना का लाभ प्राप्त कर सके। हितग्राही महिलाओं को आंगनबाड़ी कोड और सेक्टर की भी जानकारी हो यह संभव नहीं है

क्योंकि महतारी वंदन योजना में आंगनबाड़ी कोड संख्या की भी जानकारी देनी है अतः आंगनबाड़ी कोड की संख्या सार्वजनिक किया जाना अति आवश्यक है कुल मिलाकर राज्य सरकार की मंशा महतारियों के वंदन कि नहीं है सिर्फ योजना के नाम पर महतारियों को गुमराह करने और लाभ से वंचित करने का ताना-बाना ही है ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए तत्काल हमारी मांगों को पूरी करने का कष्ट करें जिससे हर विवाहित महिला लाभान्वित हो।
Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

11 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

11 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

11 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

11 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

11 hours ago

This website uses cookies.