राजनांदगांव- शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर राजनांदगांव सहित छुईखदान अंचल के शक्ती पीठ, देवी मंदिरों, और दुर्गा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया। शनिवार को महाअष्ठमी पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देवी मंदिरों में लगी रही कोरोना काल मे सोसल डिस्टेन्स का पालन करते लोग मंदिर दर्शन किये इसी तरह कन्या भोज कराकर उन्हें श्रृंगार सामग्री बतौर उपहार दिए गए।छुईखदान के देवी मंदिरो मे नव कन्या भोज कराया गया यहां नव कन्याओ को कतार बध्द आसीन कराकर महाप्रसादी वितरण की गई ।
राजनांदगांव शहर के शक्ती पीठ मां पाताल भैरवी मंदिर शहर की कुलदेवी मां शीतला देवी मंदिर सहित देवी पंडालो मे विधी विधान से पूजा अर्चना कर हवन मे आहूति दी गई ।इस मौके पर कोरोना काल के चलते मंदिर समिती के सदस्य और देवी पंडाल मे सेवा समिती के सदस्यो ने हवन पूजन मे शामिल हुए । और विधी विधान से पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया । इसके बाद जोत जवारा का विसर्जन और प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरु हो जायेगा इसी तरह 17 अक्टूबर से शुरु हुई शारदीय नवरात्र पर्व का समापन हो जायेगा । शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान देवी प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूरे नौ दिनों तक माहौल भक्तिमय रहा। इस दौरान मंदिरों और पांडालों में देवी जस गीत गूंजते रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.