राजनांदगांव

राजनांदगांव : महापौर एवं आयुक्त निकले प्रातः शहर भ्रमण में, सफाई एवं पेयजल के संबंध में लोगों से रूबरू हो ली जानकारी…

राजनांदगांव 16 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एव नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः शहर के मध्य भाग मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, सोनार पारा, दिग्विजय कालेज रोड, चौखडिया पारा में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, गणेश पवार सहित वरिष्ठ पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा व श्री शरद पटेल के अलावा निगम के अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से रूबरू हो पेयजल सप्लाई एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता लोगो से रूबरू हो सफाई व्यवस्था की जानकारी ली, ठीक से सफाई नही होने पर संबंधित से निर्धारित समय तक सफाई कराकर कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व सभी नाला नालियों की सफाई करावे। कीटनाशक दवाईयों, चुना आदि का छिडकाव करे।। उन्होंने कहा कि नगर के गलियों व सडकों में नियमित रूप से सफाई कराई जाये एवं प्रतिदिन नालियों की सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर घर में ही कचरा पृथककरण कर कचरा अलग करने समझाईस देने कहा। घर के सामने व खुली जगह पर मलमा रखने वालों को समझाईस देवंे, अपालन पर मलमा मण्डप शुल्क वसूले। इसके अलावा प्लास्टिक मुक्त शहर के लिये लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईस दे। स्वच्छता के प्रति लोगांे में जागरूकता लावे।


महापौर एवं आयुक्त निरीक्षण के दौरान पेयजल के संबंध में लोगों से जानकारी लिये, कम पानी आने तथा गंदा पानी आने की शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। व्यर्थ पानी बहने पर नलों में टोटी लगाने निर्देशित किये। उन्होंने बढते गर्मी को देखते हुये पर्याप्त पानी लोगों को मिले इसके लिये प्रतिदिन मानिटरिेंग कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता जयस्तम्भ चौक में मेडिकल मोबाईल युनिट में दवाई की उपलब्धता की जानकारी डॉक्टर से ली तथा मरीजो से भी चर्चा कर उनके स्वास्थ्य जॉच एवं दवा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने एमएमयू टीम से कहा कि दवा की पर्याप्त उपलब्धता हो, मरीजो को किसी प्रकार की कोई कमी न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम, श्री अशोक देवांगन, सुश्री आयुषी सिंग, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

12 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

13 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.