राजनांदगांव 15 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के करकमलांे से 3 वार्डो में विकास कार्य के तहत मुक्तिधाम उन्नयन एवं सड़क व नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। जिसके तहत पनुमलाल पुन्नालाल बक्शी वार्ड नं. 4 नया ढाबा में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत 8 दुकानों के निर्माण कार्य का व अधोसंरचना मद अंतर्गत 9.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण एवं पुराना ढाबा में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 22.50 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड नं. 10 शीतला मंदिर शांतिनगर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा गुरूगोविंद सिंह वार्ड नं. 24 गोवर्धन मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रोड-नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्या व वार्ड पार्षद श्रीमती बेना बाई टुरहाटे व मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, विनय झा, वार्ड नं. 10 की पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, वार्ड नं. 24 की पार्षद श्रीमती जया यादव, पार्षद श्री गप्पू सोनकर, श्री ऋषि शास्त्री, श्री गागन आईच, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे,श्री अवधेश प्रजापति, श्री दुर्गेश यादव व श्री अरूण दामले, पूर्व नामांकित पार्षद श्री नारायण यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 04 के सर्वश्री उमेश साहू, लोकेश तारवा, ताराचंद साहू, लोकेश्वर रजक, राजेन्द्र वर्मा, वार्ड नं. 10 के यादव भीमटे, राजु मानिकपूरी, कदीर सोलंकी, बालाराम वर्मा,सुकवारो वर्मा, भावना वर्मा, पायल वर्मा, व वार्ड नं. 24 के बंटी यादव, अशोक यादव, भोला यदु,निलेश सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकान निर्माण, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये है, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है और आज 3 वार्ड में मुक्तिधाम उन्नयन,दुकान, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य प्रारंभ कर अतिशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहु व श्री अशोक देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.