राम नगर बुद्ध विहार भवन विस्तार का किया लोकार्पण
राजनांदगांव 17 मई। बुद्ध जयंती के अवसर पर चिखली एवं राम नगर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख शामिल होकर बुद्ध अनुयायियों को बुद्ध जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर राम नगर बुद्ध विहार में भवन विस्तार कार्य का विधिवत लोकार्पण भी महापौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पूर्व पार्षद श्री धीरज घोडेसवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री मोन्टू यादव, दिग्विजय कालेज के प्राचार्य श्री के.एल. तांडेकर, राम नगर बुद्ध विहार समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार नागदेवे, चिखली बुद्ध विहार समाज के अध्यक्ष श्री सुखलाल धारगवे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य,अहिंसा,दया,करूणा व साकाहार के मार्ग पर चलना सीखाया, हमे उनके बताये उपदेशों को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाना है। तथा उनके बताये मार्गो में चलकर समाज की उन्नति के लिये कार्य करना है। समाज के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने उनके बच्चों को शिक्षा देने का कार्य समाज को करना है, तभी समाज उन्नति करेगा।
कार्यक्रम में श्री किशुन यदु ने श्री तांडेकर, श्री मधुकर वंजारी ने भी अपने संबोधन में बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये उनके बताये मार्गो पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जीवनी पर मनमोहक नृृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर उपासक उपासिका बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.