राजनांदगांव 6 जनवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज सिंदई वार्ड नं. 50 के आबादी पारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड व नाली एवं हल्दी वार्ड नं. 51 में शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 9.35 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री भागचंद साहू, वार्ड नं. 50 के पार्षद श्री अरूण देवांगन व वार्ड नं. 51 के पार्षद श्री केवल साहू, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति, अन्य पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
अलग अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 50 के अशोक देवांगन, विमल साहू, गिरधारी देवांगन, सकून देवांगन, राधिका निषाद,कुसुम प्रजापति व वार्ड नं. 51 के श्री ईमन लाल साहू, ऋषि साहू, लोकेश साहू, चंदू साहू, श्रीमती पुर्णिमा साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने साीमेंट कांक्रिट रोड एवं नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज सिंदई एवं हल्दी में रोड व नाली निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगें। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर, उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम सहित दोनो वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.