राजनांदगांव 30 जुलाई 2021। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उ.मा.शाला का एवं ठा.प्यारेलाल उ.मा.शाला का निरीक्षण कर शिक्षा सत्र की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर उनके समस्या से अवगत हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य राजा तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार उपस्थित थे।
अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने शाला की प्राचार्या श्रीमती आशा मेनन से 2 अगस्त से प्रारंभ होने वाली 10वीं व 12वी कक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये शासन के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों को अल्टरनेट स्कूल में बुलावे, इसके अलावा क्लास में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बैठने की व्यवस्था करे। कक्षा में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज करे तथा सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को न बुलावे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की मंशा प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की थी, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिये सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल स्कूल का चयन किया गया और स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हुई।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उन्होंने गरीब बच्चों के लिये अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की चिंता की, ताकि हमारे प्रदेश बच्चे भी केरल एवं महाराष्ट्र जैसे शिक्षित प्रदेश के बच्चे की तरह शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन हो सके। प्राचार्य श्रीमती मेनन ने कहा कि महापौर मेडम का समय समय पर हमकों सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलते रहता है, इसके लिये मैं उनका आभारी हूॅ। स्कूल में हाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य जल्द पूर्ण करने एवं अन्य कार्य भी अतिशीघ्र करने के निर्देश सहायक अभियंता संजय ठाकुर को दिये।
ठा.प्यारेलाल स्कूल के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों से चर्चा किये तथा कोरोना प्रोटोकाल व शासन निर्देशो के अनुरूप स्कूल खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य भूषण लाल साव से कहा कि पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। स्कूल के प्रवेश द्वार के पास पानी भरान की समस्या एवं शाला के पीछे साफ सफाई नहीं होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दोनो शाला के शिक्षणगण उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.