राजनांदगांव : महापौर ने किया राजीव नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण….

राजनांदगांव 7 सितम्बर। नगर विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 42 राजीव नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड में आयोजित एक सक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

Advertisements

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, श्री राजेश गुप्ता चम्पू, श्री गणेश पवार, वार्ड के पार्षद श्री ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती खेमीन यादव, नामांकित पार्षद सर्वश्री एजाजूल रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, हेमु सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति,पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव व श्री ईशाक खान, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती खैरू नीशा उपस्थित थे। अनावरण के पूर्व वार्ड के सी.पी. देशमुख, बिहारी लाल सेन, चेतन यादव, दीपक सिन्हा, गंगा साहू, वंदना मेश्राम, आशा मेश्राम, मंजूला सावरकर के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में भवन बन जाने से सुख, दुख के आयोजन के साथ अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल गया। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है।


छ.ग. गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र मेें भवन का अभाव था, जो आज महापौर जी के प्रयास से भवन बन कर पूर्ण हुआ। वार्डवासियों द्वारा भवन का सदउपयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी की सोच गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुसार शहर में भी विकास कार्य कराये जा रहे है।

निगम अध्यक्ष श्री धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री यदु, सांसद प्रतिनिधि श्री सेन सहित लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री वंजारे ने भी अपने संबोधन में सामुदायिक भवन बनने पर शुभकामनाए दिये और कहा कि इसी प्रकार वार्ड में विकास कार्य कराये जायेगे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व संचालन वार्ड पार्षद श्री ऋषि शास्त्री ने एवं आभार पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनिमेश चंद्रकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल पहुंचे वार्ड नं. 13 वार्डवासियों से की मुलाकात, सुनी समस्यायें…

राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज  ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …

8 hours ago

मोहला: ग्रामीण आदिवासी महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर:मुर्गी पालन केंद्र से आत्मनिर्भरता की ओर कदम…

 - कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…

8 hours ago

राजनांदगांव : निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया…

महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…

9 hours ago

राजनांदगांव : निगम आयुक्त आज स्टेशनपारा, पुराना बस स्टैण्ड एवं गंज चौक मे सफाई देखे…

दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…

9 hours ago

राजनांदगांव: सी आर सी सेंटर में डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया…

राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…

10 hours ago