सामुदायिक भवन, उद्यान एवं रोड-नाली का होगा निर्माण
राजनांदगांव 28 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने 4 वार्डो में विकास कार्य के तहत उद्यान,सामुदायिक भवन व रोड-नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। जिसके तहत महात्मा गांधी वार्ड नं. 7 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रविदास सामुदायिक भवन व 10.00 लाख रूपये की लागत से रोड-नाली निर्माण, ठा. प्यारेलाल वार्ड नं. 16 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.69 लाख रूपये की लागत से सांसद कार्यालय के पास उद्यान निर्माण व लेबर कालोनी में अधोसंरचना मंद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण, गुरू घासीदास वार्ड नं. 40 में मटन मार्केट के समीप राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 16.20 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण व सतनाम भवन के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण एवं कौरिनभाठा वार्ड नं. 44 के यादव पारा मेें अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण व विधायक निधि अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से खान नर्सिंगहोम के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 7 के पार्षद श्री मधुकर वंजारी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री संतोष पिल्ले,विनय झा, गणेश पवार, वार्ड नं. 16 के पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड नं. 40 के पार्षद श्री विजय राय, वार्ड नं. 44 की पार्षद श्रीमती टुमेश्वरी उइके, पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, श्रीमती मधु बैद,श्री अरूण कुमार देवांगन, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री संचिन टुरहाटे, राजेश यादव, अरूण दामले, जीवन चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद श्री हरीश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 7 के सर्वश्री मुकेश खरे, महेश मोहबे, छबीलाल खरे, राजेश सिंह ठाकुर, यशोदा खरे, उर्मिला खरे, वार्ड नं. 16 के प्रकाश हरिहारनो, नरेन्द्र यादव, समीर श्रीवास्तव, सौरभ चौहान, दिनेश वर्मा, राजू राजपूत, भारती तिवारी, वार्ड नं. 40 के गितेश गुप्ता, क्रेम पात्रे, हीरा साहू, हृदय सिंह राजपुत, चिन्टू सोनी, रहीमा मेमन, मानकुवर यादव, सुनीता यादव, वार्ड नं. 44 के सुनिती धनकर व दद्दू श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में उद्यान,भवन, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण के लिये उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज वार्ड नं. 7, 16, 40 व 44 में उद्यान, सामुदायिक भवन, रोड एवं नाली का निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंतागण सर्वश्री हरिशंकर वर्मा,दीपक माहला, तिलक राज धु्रव,डागेश्वर कर्ष सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.