राजनांदगांव 4 फरवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज वार्ड नं. 48 कोठार पारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, वार्ड की पार्षद श्रीमती भानू साहू, पार्षद विजय राय,नामांकित पार्षद श्रीमती प्रतिभा बंजारे, पार्षद प्रतिनिधि श्री अरूण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के पुनूराम सोनकर, बृजलाल ठाकुर, मन्नू बंजारे, राज सोनकर, ईश्वर पंचभावे, खिलेश बंजारे द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने रोड व नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से शहर के 51 वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज इस वार्ड के कोठार पारा रोड एवं नाली निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगें। इस अवसर पर उप अभियंता श्री तिलक राज ध्रुव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.