मुक्तिधाम जीर्णाेद्धार व सामुदायिक भवन, उद्यान एवं रोड-नाली का होगा निर्माण
राजनांदगांव 18 फरवरी। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने 5 वार्डो में विकास कार्य के तहत उद्यान, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व बाऊण्ड्रीवाल, सामुदायिक भवन व रोड-नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। जिसके तहत मोतीपुर वार्ड नं. 3 में फुलवारी के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रोड-नाली निर्माण, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी वार्ड नं. 4 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 24.65 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण,
रविदास वार्ड नं. 20 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.28 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम में बाऊण्ड्रीवाल, महावीर वार्ड नं. 37 में शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन व महापौर निधि से हाट बाजार हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य एवं रामकृष्ण वार्ड नं. 45 के जीवन कालोनी में उद्यान के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से रोड-नाली निर्माण व राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से गोकुल नगर मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी,सतीश मसीह, विनय झा, संतोष पिल्ले, राजेश गुप्ता चम्पू, श्रीमती दुलारी साहू,महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रभारी सदस्या व वार्ड नं. 04 की पार्षद श्रीमती बैनाबाई टुरहाटे,वार्ड नं. 3 के पार्षद श्री कमलेश बंधे, वार्ड नं. 20 की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम, वार्ड नं. 37 की पार्षद श्रीमती मधु बैद, वार्ड नं. 45 के पार्षद श्री गगन आईच, पार्षद श्रीमती पिंकी साहू, शरद सिन्हा, विजय राय, शरद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री संचिन टुरहाटे, राजेश यादव, मोटू यादव, ईशाक खान, अरूण साहू, जीवन चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अलग अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 3 के रोहित यादव, बाबूलाल देवांगन, अनू देवांगन, वार्ड नं. 4 के सूरज साहू, पवन निर्मलकर, देवानंद निर्मिलकर, उमेश साहू, पूनाराम सिन्हा, गांधी साहू, वार्ड नं. 20 के मेघदास वैष्णव, रेवाराम साहू, बेलस मराई, परस लहरे, सुखराम वैष्णव, वार्ड नं. 37 के मनोज यादव, सुधीर यादव, गोलू यादव, नासीर जिन्द्रान, सुशील डग्गा, लक्ष्मी यादव, सुषमा यादव व वार्ड नं. 45 के तरूण लहरवानी, प्रखर श्रीवास्तव, लालमुनाई, शोभा श्रीवास्तव, वीर पायक, सिंग सर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व बाऊण्ड्रीवाल, उद्यान, भवन, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण के लिये उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज 05 वार्डो में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व बाऊण्ड्रीवाल निर्माण, उद्यान एवं सामुदायिक भवन निर्माण के अलावा रोड तथा नाली का निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंतागण सुश्री सुषमा साहू, सुश्री आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.