राजनांदगांव 8 अपै्रल। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 22 वार्डो में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 32.00 लाख रूपये की लागत से रेवाडीह वार्ड नं. 22 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्रीमती दुलारी बाई साहू, वार्ड पार्षद व कनिष्ठ सभापति श्री गामेंद्र नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के श्री जितेन्द्र कौशिक, उपेश राजपूत, खोरबाहरा राम साहू, ओमप्रकाश, पिंटू श्रीवास व सूर्यकांत श्रीवास ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी उनके द्वारा स्वीकृत राशि से मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि रेवाडीह मुक्तिधाम जीर्णोद्धार के लिये लंबे समय से मांग की जा रही थी,
जो आज शासन के सहयोग से पूर्ण होने जा रही है। जीर्णोेद्धार के तहत बाऊण्ड्रीवाल, शेड निर्माण, पाथवे के अलावा सौदर्यीकरण किया जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.