राजनांदगांव 16 जून। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज महात्मा बुद्ध वार्ड नं. 2 स्थित दीवान टोला में मुख्यमंत्री घोषण अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन के पास बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड नं. 24 स्थित जमात पारा जग्गु गली में अधोसंरचना मद अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का अलग अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू गणेश पवार, वार्ड नं. 2 के पार्षद अजय छेदया व वार्ड 24 की पार्षद श्रीमती जया यादव, पार्षद अरूण यादव, विजय राय, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 2 के पंचराम सिन्हा,बिसम देवांगन, प्रेमलाल साहू, राज कुमार निर्मलकर,संजू साहू एवं वार्ड नं. 24 के श्री अशोक यादव, सिद्धार्थ यादव, महेश यादव, दुर्गेश यादव द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन के पास बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं जमातपारा में नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि स्थल की सुरक्षा के लिये बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार वार्डवासियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुये नाली निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने नगर विकास के लिये 10 करोड रूपये प्रदान किये है, उनकी मंशानुरूप वार्डो में विकास कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप मरकाम व सुश्री सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.