राजनांदगांव 18 मई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर वर्षाऋतु के पूर्व नाले-नालियों की सफाई करावाकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये। बैठक में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू उपस्थित थे।
महापौर देशमुख ने बैठक मंे कहा कि आगामी वर्षाऋतु के पूर्व नाली/नाले का युध्द स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर देशमुख ने यादव से कहा कि बरसात में किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए और बारिश के पानी से लोगों को समास्याओं का सामना करना न पड़े इस बात का विशेष ध्यान रहे, इसलिए अभी से जहां भी नाली,नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है
वहां सफाई कर त्वरित गति से समस्याओं का समाधान करें और बारिश के पानी से लोगों को कोई परेशानी उठानी न पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाये। इंदिरा नगर,राम नगर, जिला चिकित्सालय क्षेत्र, तुलसीपुर, जी.ई.रोड,कैलाश नगर सहित अन्य क्षेत्र के बड़े नालो की सफाई कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा अपने अपने वार्ड में पानी निकासी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराये, पार्षदों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे।
पार्षदों द्वारा कचरा नहीं उठाने, निर्धारित समय तक सफाई नहीं करने एवं कई कर्मचारी लम्बे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की जाती है, ऐसे कर्मचारी पर कार्यवाही करे तथा पार्षदों से संपर्क कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो के नागरिकों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने एवं कोरोना बचाव के लिये टीका लगवाने प्रेरित करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना के कारण कोरेन्टाईन वार्ड प्रभारी के वार्डो में सफाई व्यवस्था संबंधित सफाई दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक मानिटरिंग करें, ताकि सफाई कार्य बाधित न हो तथा अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करे व निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे सहित स्वच्छता निरीक्ष व सफाई दरोगा उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.