राजनांदगांव 5 जनवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर लचर सफाई व्यवस्था पर नराजगी व्यक्त करते हुये गुणात्म सुधार के निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री संतोष पिल्ले, मधुकर वंजरी, सतीश मसीह, श्रीमती सुनीता फड़नवीस,पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है, ग्रामीण वार्ड मोहारा, कन्हारपुरी सहित शहर के आंतरिक वार्डो में भी साफ सफाई का आभाव है। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित नहीं रहतेे, नाली नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है,रात्रिकालीन सफाई ठीक से नहंी हो रही है, गोल बाजार क्षेत्र के लोगों द्वारा सफाई नहीं होने की शिकायत की गयी है। पार्षदों सहित नागरिकों ने भी इस संबंध में शिकायत किये है। आप सभी स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी गंभीरता से कार्य करे। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं अनुपस्थित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रतिदिन निधारित समय तक गलियों, सड़कों व नालियों की सफाई करे, कचरा उठाये, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करे। मेरे द्वारा भी शहर भ्रमण के दौरान सफाई में कमी पाई गई, उद्यानों में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। प्रतिदिन वार्डो में 11-12 बजे तक सफाई कराने के उपरांत उद्यानों में सफाई कराना सुनिश्चित करे, चुना एवं दवाई का छिडकाव करे, मच्छर बढ़ने को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन फागिंग कराये। उन्हांेने कहा कि प्रतिदिन रजिस्टर की जॉच प्रभारी सदस्य व स्वच्छता निरीक्षकों से करावे, सफाई में सुधार लाये तभी हम स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार ने कहा कि सफाई कार्य समाप्ति उपरांत दोपहर 1 बजे उपस्थिति लेवे। निर्धारित समय तक कार्य नहीं करने वाले सफाई कर्मी को अनुपस्थित करे। डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सभी क्षेत्रों में नहीं हो पा रहा है उसे पूरा करे, यूजर चार्ज वसूली करे। उन्होंने कहा कि वार्डो में सफाई प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें ठेके के वार्ड में अलग प्रतियोगिता होगी और शतप्रतिशत सफाई वाले वार्ड एवं अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को पुरूस्कार दिया जावेगा। बैठक में स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, श्री राजेश वर्मा, श्री दीपक श्रीवास्तव,प्र.स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम सहित सफाई दरोगा वार्ड चपरासी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.