छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : महापौर ने की बजट एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा…

राजनांदगांव 17 फरवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति मंे तकनीकि अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर बजट प्रावधानों के क्रियान्वयन के संबंध में एवं निर्माण कार्य, अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री निधि, महापौर निधि,पार्षद निधि, अमृत मिशन के संबंध में जानकारी ली।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में बजट क्रियान्वयन के संबंध में बिंदूवार चर्चा कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुये शासन को भेजे गये प्रस्ताव के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शासन की महत्वाकाक्षी योजनाएं एवं उसके क्रियान्वयन तथा वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्य के प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष के बजट की प्रक्रिया की जानकारी ली।


पौनी पसारी योजनांतर्गत निगम द्वारा चार स्थानों पर कराये जा रहे चबूतरा निर्माण के संबंध मंे महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रगति की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके ने जानकारी दिये कि दो स्थानों पर चबूतरा निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष दो स्थान का कार्य अंतिम चरण में है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पूर्ण हो चुके चबूतरा निर्माण का अतिशीघ्र लोकार्पण कराया जायेगा, ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके।

अमृत मिशन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि समय सीमा में टंकी निर्माण के शेष कार्य पूर्ण करे साथ ही इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करे। कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने बताया कि अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है। ठेकेदार को कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि ग्रीष्मऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्त कार्य दुरूस्त कर लेवे, जिससे गर्मी में पेयजल आपूर्ति में व्यवधान न हो। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप टैंकर मुक्त शहर करना है। कुछ वार्ड टैंकर मुक्त हो चुके है, शेष वार्ड भी टैंकर मुक्त करना है, उसके लिये व्यवस्था दुरूस्त करे।


महापौर श्रीमती देशमुख ने सभी उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराये, जो कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराये तथा प्रतिदिन निर्माण कार्यो की मानिटरिंग करें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का ध्यान रखा जाये। जिन स्वीकृत कार्यो का भूमिपूजन हो चुका है उसे शीघ्र प्रारंभ करे। जर्जर सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत करावे। योजना के कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करे एवं शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्च्ति करे। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड के पार्षदों से सम्पर्क कर स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी देवे। इस संबंध में पार्षदों की शिकायत प्राप्त हो रही है कि उप अभियंता पार्षदों से सम्पर्क नहीं करते।


निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि सभी उप अभियंता नियमित रूप से अपने अपने प्रभारित वार्डो मे चल रहे विकास कार्य की मानिटरिंग करे एवं उच्च अधिकारियों को प्रगति से अवगत कराये। साथ ही आगमी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये सभी उप अभियंता अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था की भी मानिटरिंग करे। इसके अलावा लोगों से फिडबैक भी लेवे।


बजट की समीक्षा-महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में बिन्दुवार बजट की समीक्षा कर प्रगति के संबंध में जानकारी लिये। दाई दीदी बाजार स्थापना के संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने बताया कि फ्लाई ओव्हर के नीचे इसके लिये प्र्रक्रिया की जा रही है, महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कार्य मंे तेजी लावे एवं फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। चौक चौराहोें के सौदर्यीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

साथ ही जय स्तम्भ चौक में अतिक्रमण कर मटका विक्रय करने वालों को भी फ्लाई ओव्हर के नीचे दुकान लगाये जाने की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किये। उन्होंने मेडिकल काम्पलेक्स निर्माण, पुत्रिशाला व गुडाखू लाईन आर्युवेदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने तथा पुराना गंज मण्डी स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स के प्रथम तल में महिला समृद्धि बाजार निर्माण हेतु किये जा रहे प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है जिसकी प्रक्रिया की जा रही है

शेष व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु शासान स्तर पर प्रक्रियाधीन है। रानीसागर में रामघट सीयाघाट निर्माण कार्य प्रगति पर है। उद्यान निर्माण, मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान निर्माण कार्य प्रगति पर है। साहित्य सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित करने महापौर श्रीमती देशमुख ने कार्यवही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष के बजट के संबंध में चर्चा कर प्रक्रिया करने के निर्देश दिये।


बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, गणेश पवार, राजा तिवारी, श्रीमती दुलारी बाई साहू के अलावा प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव व श्री जयनारायण श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, सहित सहायक अभियंत श्री संजय ठाकुर,प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम व उपअभियंतागण उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

7 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

7 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

7 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

7 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

7 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

9 hours ago

This website uses cookies.