राजनांदगांव । संविधान निर्माता पूज्य डॉ.भीमराव बाबा साहेब आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आम्बेडकर अनुयायियों को डॉ.भीमराव साहब आम्बेडकर जयंती पर शुभकामनांए देते हुए बाबा साहेब के बताये सिद्धांतो,मार्गाे का अनुसरण कर जयंती मनाने की अपील की है।
महापौर श्रीमती हेमा देशममुख ने जयंती की शुभकामना देते हुये बाबा साहेब के आदर्शाें पर चलने की अपील की उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता थे, जिसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों का उल्लेख है। वे समाज में जात पात के भेद भाव के विरूद्ध अभियान चलाया तथा दलितोें को सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आदर्शो पर चलकर समाज की उन्नति के लिये कार्य करना है।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ट सभापति श्री अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम,
श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को संविधान निर्माता पूज्य डॉ.भीमराव साहब आम्बेडकर की जयंती के प्रसंग पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये उनके आदर्शो पर चलकर जयंती मनाने की अपील की है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाश अमित जोश का…
राजनांदगांव।ग्राम सिंघोला मां लक्ष्मी युवा उत्सव समिति शक्ति चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से…
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
This website uses cookies.