राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मकर संक्राति, लोहड़ी व पोगल पर्व की नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मकर संक्राति का पर्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है।
यह पर्व दान,स्नान और यज्ञ का पर्व है और तिल-गुड़ के प्रसाद का विधान है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व ऋतु परिर्वतन के साथ नई फसल आने की खुशी के साथ शुरू होने वाले इस पर्व मेें किसान-धरती और ईश्वर के प्रति अच्छी फसल के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते है। वेसे ही दक्षिण भारतीयों के लिए पोंगल पर्व का विशेष महत्व है और धान की नई फसल आने की खुशी के साथ शुरू होने वाले तीन दिवसीय इस पर्व मेें किसान-धरती,पशु और ईश्वर के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हे।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यादव, आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता,महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह,संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा,श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार,
राजा तिवारी,श्रीमती बैना बाई टुराहाटे,राजेश गुप्ता चम्पू,अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षदो ने भी नागरिकों को मकर संक्राति, लोहड़ी व पोगल पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये उमंग व उल्लास से पर्व मनाने की अपील की है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.