राजनांदगांव 9 सितम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नगर की महिलाओें को तीजा की बधाई दी साथ ही गणेश चतुर्थी की नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुये गणेश पर्व को भक्ति भाव एवं उमंग व उल्लास के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने तीजा पर अपने शुभकामना संदेश मंे कहा कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार तीजा में महिलाएं निर्जला उपवास कर भगवान शंकर पार्वती की पूजा कर अपने पति के दीर्धायु होने की कामना करती है। साथ ही तीजा व्रत रखने से महिलाओं को सौभाग्य के साथ साथ सुख समृद्धि की प्राप्ती होेती है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने गणेश पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि भगवान श्री गणेश भोले भाले एवं साधगी के प्रतीक है। इनकी भक्ति के कारण इन्हें प्रथम पूजे जाने का वरदान प्राप्त हुआ था। इसीलिये किसी भी धार्मिक पूजा पाठ एवं शुभकार्य के पहले भगवान श्री गणेश की पूजा अराधना की जाती है। उन्होंने नागरिकों से शासन गाईड लाईन अनुसार गणेश पर्व मनाने की अपील की है, क्योकि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है,
पडोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुये, हम सब को सावधानी बरतकर पर्व मनाना है। जिन्होंने कोरोना वेक्सीन नहीं लगवाया है वे अतिशीघ्र वेक्सीन लगावे एवं अपने आस पास के लोगोें को भी वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करे, ताकि कोरोना से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने तीजा एवं गणेश पर्व की पुनः शुभकामना देते हुये नागरिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.