राजनांदगांव 13 जनवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने लोहडी व मकर संक्राति पर्व की नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि लोहड़ी पर्व ऋतु परिर्वतन के साथ नई फसल आने की खुशी के साथ शुरू होने वाले इस पर्व मेें किसान-धरती और ईश्वर के प्रति अच्छी फसल के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते है।
उन्होंने आगे कहा कि मकर संक्राति का पर्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है। यह पर्व दान,स्नान और यज्ञ का पर्व है और तिल-गुड़ के प्रसाद का विधान है। उन्होेंने कोरोना के बढ़ते केश को देखते हुये, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये त्यौहार मनाने की अपील की है।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यादव, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुराहाटे, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता,अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने भी नागरिकों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी है।
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
This website uses cookies.