राजनांदगांव 19 सितम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति मंे बजट क्रियान्वयन के संबंध में बिंदूवार चर्चा कर कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं विभागीय प्रमुखों से निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बजट की समीक्षा में महापौर श्रीमती देशमुख ने बजट प्रावधानानुसार जो कार्य किये जा रहे है उनके प्रगति की जानकारी ली और दीर्धकालीन योजनाएं व्यवसायिक परिसर, समृद्धि बाजार आदि के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि नंदई में थोक बाजार निर्माण के लिये भूमि की प्रक्रिया की जा रही है,
पेट्रोल पंप स्थापना के लिये इंडियन आयल कम्पनी के साथ कार्य प्रक्रियाधीन हैै। इसके अलावा मुक्तधाम निर्माण निविदा की प्रक्रिया में है, समृद्धि बाजार, व्यावसायिक परिसर निर्माण आदि के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया हैै। स्वीकृति उपरांत अति शीघ्र कार्यवाही की जावेगी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान निर्माण, उद्यान विकास, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार वार्डो में सामुदायिक भवन निर्माण भी कराये जा रहे है। साथ ही चौक चौराहों का सौदर्यीकरण भी मांग अनुसार किये जा रहे है। इसके अलावा शहर में वृहद वृक्षारोपण के तहत रोड के किनारे, तालाब के किनारे, उद्यान, डिवाईडर एवं रिक्त भूमि में वृक्षारोपण किया जा रहा है। खेलो को प्रोत्साहन के तहत भारोत्तोलक में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल में पदक प्राप्त करने पर सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव का सम्मान किया गया। उन्होंने अन्य प्रावधानों पर भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
विभागीय समीक्षाः- लोककर्म विभाग की समीक्षा में निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुये कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराये, जो कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराये तथा प्रतिदिन निर्माण कार्यो की मानिटरिंग करें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का ध्यान रखा जाये।
जिन स्वीकृत कार्यो का भूमिपूजन हो चुका है उसे शीघ्र प्रारंभ करे। योजना के कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करे एवं शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड के पार्षदों से सम्पर्क कर स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी देवे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अभियंता अपने अपने वार्डो मे ंचल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराये, कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेेकेदारों को नोटिस जारी कर अमानती राशि राजसात करे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में अमृत मिशन के शेष कार्यो में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करे, जहॉ नया नल कनेक्शन लग चुका वहा से पुराना कनेक्शन काटा जाये, ताकि व्यर्थ पानी न बहे और यह कार्य वार्डवार किया जावे तथा संबंधित वार्ड के पार्षद से कार्य प्रमाणित कराया जावे। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन विस्तार के कारण जहॉ जहॉ गड्ढे है उसे तुरंत फिलिंग कराये, ताकि बरसात का पानी न भरे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा कि हितग्राहियों के खाते में किश्त की राशि डालना सुनिश्चित करे। क्यांेकि इस संबंध में हितग्राहियों से शिकायत प्राप्त हो रही है, कि समय पर किश्त की राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जल भरान क्षेत्रों के नाली नालो की सफाई गैग लगाकर करावे, मौसमी बिमारियों को देखते हुये चुना डालना एवं दवा का छिडकाव करना सुनिश्चित करे, क्लोरिंन टेबलेट का नियमित वितरण करे।
आगामी त्यौहार को देखते हुये विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही त्यौहार के पूर्व वेतन देने संबंधी आयुक्त से चर्चा कर राशि की जानकारी लिये।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, श्री राजेश गुप्ता चंपू, गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, पार्षद श्री शरद पटेल व श्री महेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति व श्री सचिन टुरहाटे, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना ंिसह यादव, सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा,प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.