राजनांदगांव

राजनांदगांव : महापौर ने ली विभाग प्रमुखों की बैठक…

शासन की योजनाआंे का सतप्रतिशत क्रियान्वयन के दिये निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 16 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति मंे विभागीय प्रमुखों से निर्माण कार्य, विद्युत, अमृत मिशन, सफाई व्यवस्था एवं राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लेकर शासन की योजनाओं का सत प्रतिशत क्रियान्वयन कर समय सीमा में कार्य संपादित करने के निर्देश दिये।


लोककर्म विभाग की समीक्षा में निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की, समीक्षा में प्रारंभ एवं अप्रारंभ कार्यो की स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नही कर रहे है, उन्हें नोटिस जारी करे, नोटिस उपरांत काम चालू नहीं करने पर अंतिम नोटिस देकर कार्य निरस्त करे। उन्होंने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, मुक्तिधाम, तालाब सौदर्यीकरण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने डामरीकरण कार्य अतिशीघ्र चालू करने निर्देशित किये, ताकि बारीश के पूर्व डामरीकरण पूर्ण हो सके। उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड के कार्यो की मानिटरिंग करे।


महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में अमृत मिशन के शेष कार्यो में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंटर कनेक्शन एवं घरों मेें नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करे, जहॉ नया नल कनेक्शन लग चुका वहा से पुराना कनेक्शन काटा जाये, ताकि व्यर्थ पानी न बहे और यह कार्य वार्डवार किया जावे तथा संबंधित वार्ड के पार्षद से सम्पर्क कर कार्य करे। उन्होंने कहा कि कम पानी आने, गंदा पानी आने की शिकायत का तुरंत निराकरण करे। अमृत मिशन एवं जल विभाग की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करे। तथा पेयजल संबंधी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे, ताकि पेयजल संकट न हो।


महापौर श्रीमती देशमुख ने सफाई विभाग की समीक्षा में बड़े नाला नालियों की सफाई जानकारी ली। प्रथम चरण में नालो की सफाई होने की जानकारी पर कहा कि पानी भरान वाले क्षेत्रों के नाली नालों की विशेष सफाई की जावे। राजीव नगर, इंदिरा नगर, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड क्षेत्र में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो इसके लिये अभी से व्यवस्था करे, नालो की नियमित सफाई करे। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सफाई में ध्यान दे, गोल बाजार मस्जिद के पास बदबू आने की शिकायत प्राप्त होती है, इसका निराकरण करे। वार्डो में पर्याप्त सफाई कर्मी उपस्थित नहीं रहते, समय से पहले कर्मचारी चले जाते है, इन्हें चेतावनी दे, लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करे। उद्यानों, तालाबों के आस पास के अलावा डिवाईडरों के किनारे सफाई कराये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाली है, जिसे ध्यान में रखकर सफाई में गुणात्मक सुधार लावे। नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लावे।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्यूबलर पोल लगाने की जानकारी ली, प्रभारी ने बताया कि कार्यादेश जारी हो चुका है, उन्होंने जल्द कार्य प्रारंभ करनें के निर्देश दिये। इसके अलावा कहा कि बारिश के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे, मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत पोल एवं ट्रांसफार्मर के लिये पार्षदों से पत्र मंगावे तथा विद्युत मण्डल में प्रस्ताव भेजकर कार्य पूर्ण करे।

राजस्व वसूली के संबंध में उन्होनंे कहा कि डिमाण्ड बढ़ावे। भवन नजूल एवं जल विभाग से नये भवनों व नल कनेक्शन की जानकारी लेकर राजस्व वसूली करे। डिमाण्ड दुरूस्तकर, डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करे। उन्होंने कहा कि दुकानों का किराया नियमित रूप से वसूले तथा दुकानांे की नीलामी करे, जिससे राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके।


वेतन की स्थिति की जानकारी लेते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वसूली अनुसार वेतन भुगतान करे, विभागीय प्रमुख माह के अंत में उपस्थिति एवं वेतन बिल लेखा शाखा में भेजे, जिससे वेतन भुगतान में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करे ताकि शासन की योजनाओं का सतप्रतिशत क्रियान्वयन कर नागरिकों को इसका लाभ दे सके।


बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चंपू, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे सहित उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे के अलावा निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में समय सीमा निर्धारित…

त्यौहारों में सीमित समय के लिए ग्रीन पटाखों का करें उपयोग राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024।…

38 mins ago

राजनांदगांव : कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया महिला किसान दिवस…

राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में 15 अक्टूबर को वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं…

48 mins ago

राजनांदगांव : आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामों का किया आकस्मिक निरीक्षण…

*आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खुर्सीपारखुर्द, खोलारघाट, कौहापानी का…

53 mins ago

राजनांदगांव : जन औषधि केंद्रों में मरीजों को मिलेगी सस्ते में जीवन रक्षक दवाइयां…

*- जिले में पीएचसी केंद्रों में खुलेगी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकानें* राजनांदगांव 18…

60 mins ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की…

राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…

1 hour ago

This website uses cookies.