राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज नाम निर्देशन फार्म जमा करने के अंतिम दिन महापौर उम्मीदवारों सहित वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों की भीड़ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट परिसर में उमड़ पड़ा। आज अंतिम दिन महापौर पद के लिए कुल 13 फॉर्म जमा हुए हैं।
वही राजनांदगांव में सेनेटाइजर भैया के नाम से प्रसिद्ध महेन्द्र जँघेल ने अपने समर्थकों के साथ सेनेटाइजर मशीन लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना महापौर पद के लिए नाम निर्देशन फार्म जमा किया है।
राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नगर निगम चुनावों में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करवाने राजनांदगांव महापौर पद हेतु महेंद्र जंघेल को प्रत्याशी बनाया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने महेंद्र जंघेल के कोरोना काल में की गई सेवा सैनिटाइजर मशीन बनाकर पूरे देश में निशुल्क बनाना सिखाए, स्वयं 27 बार रक्तदान कर एवं कई रक्तदान के कैम्प करा कर जरूरत मंद मरीजो को रक्त दिला कर जान बचाने के कार्य के साथ महिलाओं व छोटी बच्चियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लड़ी जबरदस्त लड़ाई को देखते हुए उनको अपना महापौर प्रत्याशी के रूप में चुना है।
आपको बता दें कि महेन्द्र जँघेल एक सक्रिय समाजसेवी है जो जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा सजग रहते है। उन्होंने बर्तनबैंक और रक्तदान शिविर चलाया है। साथ ही गौ सेवा कार्य करने वालों में सबसे अहम भूमिका निभाई है। महेन्द्र जांघेल ने कोरोना काम में आम जनता के लिए सामने आकर मदद किया है और निःशुल्क घर घर जाकर सेनेटाइज किया जिससे उनको क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सेनेटाइजर वाले भैया का दिया है।
उन्होंने विज़न टाइम्स न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी एक जीवनदान सेवा संस्था के नाम से टीम है उसमें हम वर्क कर रहे हैं बेटियों की हित के लिए लोगों के हित के लिए और समाज में ऐसे जिनको हर जरूरतमंद जिनके हम सहायता कर सके ऐसे हम छोटे-छोटे कार्य करते रहते हैं और लोगों की किसी न किसी तरह से हेल्प कर सके।
उन्होंने कहा कि करोना काल में करोड़ों लोग जब घर में डर कर बैठे हुए थे तो मुझे वहां दिखा की विदेश में एक सैनिटाइजर जो टनल बोलते हैं तो वह देखकर दिमाग में आईडिया आया कि एक नॉर्मल तरीके से उसे बना सकते हैं तो मैंने उसे बनाकर लोगों को वीडियो के माध्यम से निशुल्क पूरे देश में बनाना सिखाया ताकि लोग उसे जल्द से जल्द बनाकर अपने यहां शिफ्ट कर सके क्योंकि उस समय ट्रांसपोर्टिंग टोटल बंद थी और हम कहीं भी यानी उसे भेज नहीं सकते थे तो जब हमने उसे बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स आया और करीब 10 दिन में ही कम से कम 80 से 90 हजार व्यूवर्स हमें फेसबुक के माध्यम से देखें और जिन्हें बनाने में दिक्कत आती थी वह हमसे वीडियो कॉल करके हमसे पूछते थे हम उनको गाइडलाइन करते थे।
उन्होंने बताया कि लोगों में करोना को लेकर डर बढ़ते जा रहा था तब हमने सेनीटाइज करने का काम चालू किया लोगों के घर को निशुल्क सेनेटाइज करने लगे और यह हमारा ऐसा काम था कि पूरे शहर पूरे देश में एक नाम चला कि सैनिटाइजर भैया के नाम से अपने मोबाइल में सेव किए हैं। और मुझे सेनेटाइजर भैया का नाम दिया गया।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी राजनीतिक दल के लोग घरों में बैठे थे तब महेंद्र जंघेल व उनकी टिम ने अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों, कॉरेंटिन सेंटरों सहित लोगों के घरों को फ्री सेनेटाइजिंग करने का कार्य भी किया है इसके कारण पूरे देश में श्री महेंद्र जंघेल को “सैनिटाइजर भैया” के नाम से पहचाने जाने लगा। इसके साथ ही श्री जंघेल ने अपने जिले एवं छत्तीशगढ की छोटी बच्चियों व महिलाओं के साथ होने वाले रेप व बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं में पीड़ितों को इंसाफ दिलाने अंतिम फैसले तक सड़क से लेकर अदालत तक उनकी कानूनी लड़ाई और आरोपियों को जिला न्यायलय राजनांदगॉव से फांसी जैसी सख़्त सजा दिलवाने में उन्हे सफलता मिली।
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा से लोकप्रिय नेता मधुसूदन यादव पर भरोसा जताया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता निखिल द्विवेदी पर दाव खेला है। शहर के दो दिग्गज नेताओं के बीच सैनिटाइजर भैया महेंद्र जँघेल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चुनावी मैदान पर है अब देखना यह है कि जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.