मांगलिक भवन, कांजी हाउस निर्माण व सौदर्यीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति
राजनंादगांव 1 फरवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक कल निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में महापौर परिषद के बाजार विभाग में नवनियुक्त प्रभारी सदस्य श्रीमती दुलारी बाई साहू का महापौर सहित प्रभारी सदस्यो ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। बैठक में बजट तैयार करने, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डो में विकास कार्यो की अनुशंसा सहित गुडाखू लाईन औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण, मांगलिक भवन, कंाजी हाउस, सौदर्यीकरण, फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग एवं मटका विक्रय की स्वीकृति तथा वार्षिक निविदा की स्वीकृति के साथ साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये बजट की प्रक्रिया तथा राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत वार्ड नं. 20 मंे तालाब सौदर्यीकरण हेतु आहुत निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के अलावा डॉ. बी.आर. आम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 12 कार्यो हेतु राशि 531.21 लाख एवं सालिड वेस्ट मेनेजमेंट अंतर्गत 3 कार्यो हेतु 121.00 लाख तथा नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी के घटक गौठान निर्माण योजनांतर्गत वार्ड नं. 21 में कांजी हाउस निर्माण व सौदर्यीकरण कार्य हेतु 199.87 लाख तथा वार्ड नं. 34 कन्हारपुरी धान खरीदी केन्द्र (धान सोसायटी) में कार्यालय भवन खाद गोदाम व अन्य विकास कार्य हेतु 42.29 लाख रूपय के प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि ईमाम चौक सर्वेश्वरदास स्कूल के पास निर्मित दुकानों के आरक्षण तथा मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर के दुकानों की प्रीमियम व किराया निर्धारण, यातायात नगर के भूखण्ड का प्रीमियम व किराया निर्धारण के अलावा महावीर चौक से जय स्तम्भ चौक तक मटका विक्रय करने वालों को फ्लाई ओव्हर के नीचे स्थान आबंटित करने व फ्लाई ओव्हर के नीचे वाहन पार्किंग करने वालो से शुल्क लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा निगम सीमांतर्गत निगम आधिपत्य के विद्युत पोलो में लगे छोटे विज्ञापन बोर्ड में शुल्क निर्धारण के अलावा नजूल भूमि मांग के संबंध में राय भेजा गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये विभिन्न विभागों में वार्षिक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार,राजा तिवारी,श्री राजेश गुप्ता चंपू,,श्रीमती दुलारी बाई साहू, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.