राजनांदगांव 17 जुलाई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, भैसा कोठा स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स के शेष दुकानों की नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति के अलावा निर्माण कार्यो के लिये प्राप्त दर की स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा राज्य प्रवर्तित योजना पौनी पसारी अंतर्गत कौरिनभाठा तालाब के पास, शंकरपुर पानी टंकी के पास, संगम चौक के पास एवं हल्दी बडे पुल के पास बाजार निर्माण के लिये आमंत्रित निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति प्रदान की गई। चिखली रमन बाजार के पास शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण किये जाने शासन से राशि की मांग करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही भैसा कोठा स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स के शेष दुकानों की नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की अनुशंसा के साथ साथ शेष दुकानों की नीलामी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार,राजा तिवारी,श्रीमती सुनीता फडनवीस, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बैना बाई तुर्राटे,कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी व श्री यू.के. रामटेके, उपायुक्त श्री सुदेश सिंह, लेखा अधिकारी श्री यू.एस. वर्मा सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
⁕ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।⁕ नाबालिक से किया दुष्कर्म । राजनांदगाव- 10.11.2024 को प्रार्थिया…
- जिले में धान खरीदी की आवश्यक तैयारियां पूर्ण - 27 धान खरीदी केंद्रों में…
राजनांदगांव 12 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान…
रायपुर 12 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री गजानन माधव…
*धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25* *- कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों…
सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा में विनायक मण्डल तथा विसर्जन झाकी अ वर्ग में उमंग गणेश उत्सव…
This website uses cookies.