नागरिकों से रूबरू हो सफाई के संबंध में की चर्चा
निवास कार्यालय में बैठक लेकर सफाई में सुधार के दिये निर्देश
राजनांदगांव 17 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख आज प्रातः शहर के आंतरिक वार्डो में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों व गलियों में पैदल भ्रमण कर सफाई के संबंध में नागरिकोें से चर्चा की। भ्रमण के पश्चात स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई दरोगाओं की महापौर निवास कार्यालय में बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार के कडे निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख आज प्रातः स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, पार्षद श्री शरद पटेल के साथ शहर के मध्य के वार्डो में इमाम चौक, मानव मंदिर चौक, गौशाला पारा, भारत माता चौक, कामठी लाईन, सदर बाजार, उदयाचल रोड,गंज लाईन, भरकापारा में पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ली। उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा से कहा कि प्रतिदिन वार्डो में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करे। प्रातः पहले सडकों एवं मेन रोड में झाडू लगवाकर कचरा उठवाये। डिवाईडर के दोनों ओर धुल व कचरा एकत्रित न होने दे, नालियोें की प्र्रतिदिन सफाई कर कचरा उठवाये, इसके अलावा बारिश के पूर्व सभी नालो की सफाई कराना सुनिश्चित करे।
महापौर श्रीमती देशमुख निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों से रूबरू हो सफाई के संबंध में जानकारी लिये। चर्चा के दौरान सफाई संबंधी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश श्री राजेश मिश्रा को दिये। उन्होने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों के आस पास साफ सुथरा रखे, कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदीयों को ही देवे। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से हम शहर को स्वच्छ एवं साफ रख सकते हैै और स्वच्छता में उच्च स्थान को प्राप्त कर सकते है।
महापौर श्रीमती देशमुख निरीक्षण के पश्चात महापौर निवास कार्यालय में स्वच्छता निरीक्षको एवं सफाई दरोगाओं की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार करने कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी समय में अपने कार्य में उपस्थित नहीं होते एवं निर्धारित समय तक सफाई भी नही करते, इस संबंध में सभी सफाई दरोगा अपने अपने प्रभारित वार्डो में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्ति करेगे। बरसात के पूर्व बड़े नालो की सफाई कराया जावे, ताकि पानी भरान वाले क्षेत्रों मेें बरसात का पानी न भरे।
उन्होंने कहा कि अनुपस्थित एवं लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करे। डोर टू डोर कचरा संग्रहण सभी वार्डो में करावे एवं सत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे। साथ ही सफाई से संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे, आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये शहर में युद्ध स्तर पर सफाई करायी जाये। साथ ही नागरिकों सहित व्यवसायियों को भी स्वच्छता से जोडे़ और उनसे फिट बैक ले, ताकि हमारा षहर स्वच्छ होने के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त कर सके।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.