केन्द्र, राज्य और नगर निगम के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलेगा कमल, बनेगी चौबल इंजन की सरकार, क्षेत्र का होगा विकास: मधुसूदन यादव
राजनांदगॉव के नवनिर्वाचित महापौर, पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव आज दिनभर डोंगरगॉव विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत निर्वाचन 2025 के अनुक्रम में चुनावी प्रचार प्रसार में भाजपा प्रत्याशीयों की जीत के लिये पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने आसरा, सागिनकछार, तिलईरवार एवं खम्हेरा में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क, जनसभा एवं मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट अपील करते हुए मुख्य रूप से कहा है कि केन्द्र, राज्य और नगर निगम के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलेगा कमल, बनेगी चौबल इंजन की सरकार और क्षेत्र का विकास होगा।
पूर्व सांसद के साथ राजनांदगॉव के भाजपा नेतागण भरत वर्मा, सावन वर्मा भी डोंगरगॉव के ग्राम आसरा, सागिनकछार, तिलईरवार एवं खम्हेरा में ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त रहे, जहॉ भजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा क्षेत्र क्रमंाक 6 से जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु (चुनाव चिन्ह – दो पत्ती), क्षेत्र क्रमांक 19 से भाजपा के अधिृकत जनपद सदस्य प्रत्याशी शिवरात्रि मेघनाथ चंद्रवंशी (चुनाव चिन्ह -बरगद का पेड़) एवं क्षेत्र क्रमांक 20 से भाजपा के अधिृकत जनपद सदस्य प्रत्याशी नर्मदा चन्द्रवंशी के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया ।
इस दौरान भाजपा नेेता मधुसूदन यादव ने ग्राम आसरा में सभा को संबोधित किया जहॉ उनके साथ भरत वर्मा, सावन वर्मा, स्थानीय भाजपा प्रत्याशीगण सहित भाजपा नेतागण चुन्नी यदु, फागुराम सिन्हा, शिवनारायण साहू, सतानंद प्रसाद दुबे, रोमन साहू, रूखम चंद्रवंशी, खेमन साहू, कमल साहू, गंगाराम कॅवर, मदन लाल साहू, गुलशन पटेल, प्रकाश सेन, सुरेश सिदार, तुलाराम, तारन सिदार, परमा साहू, सुरेश साहू, अमन साहू, कृत सिदार, जनपद सिदार, दयाल साहू, रेखा हिरवानी, सोनू वैष्णव, तेनसिंह सिन्हा एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस बैठक में जय सतनाम युवा संगठन ग्राम आसरा (अड़ाम) के 30 से अधिक सदस्यों ने महापौर मधुसूदन यादव के समक्ष भाजपा प्रवेश किया और भाजपा पार्टी के नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी में शामिल होने एवं क्षेत्र के विकास में सहायक बनने का संकल्प लिया।
इन सदस्यों में मुख्य रूप से कुंदन सिरमौर, गिरधारी डहरे, टीकम दास लहरे, जितेन्द्र सोनी, घनश्याम सोनी, तारका सोनी प्रवीण मारकण्डे, लक्की लहरे, विकास भारती, विवेक भारती, नैनदास डहरे, मनीष लहरे, अर्जुन सिरमौर, विकास सोनी, कुन्दन सोनी, डोमेन्द्र सोनी, डोगेन्द्र लहरे, विरेन्द्र सोनी, गौतम सोनी, लोकेश सोनी भागचंद गेण्ड्रे, उमेश गेण्ड्रे, दीपक गेण्ड्रे, अरूण भारती, हिरेन्द्र सोनी, चंद्रकांत कुर्रे,
संतोष भारती, अनुज भारती, चंद्रहास भारती, डोमेन्द्र भारती, घमेन्द्र सोनी, नागेन्द्र भारती को राजनांदगॉव महापौर ने भगवा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश के उपलक्ष्य में पार्टी में उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने ग्राम तिलईरवार में भी सभा को संबोधित किया जिसमें प्रत्याशी जागृति यदु, शिवरात्रि चन्द्रवंशी सहित स्थानीय नेतागण फागुराम सिन्हा, चंद्रशेखर वैष्णव, सदानंद महाराज, शिवनारायण साहू, मोरध्वज चंद्रवंशी, संतोष पटेल,
खोरबाहरा सिन्हा, मोती चन्द्रवंशी, दिलेश यादव, ब्रजलाल ठाकुर, अलखराम साहू, चमन वर्मा, मूलचंद साहू, सेवा मरकाम, देवनारायण मरकाम, कृतन पटेल, कामता वर्मा, बंशी धनकर, रेवाराम साहू, रामदुलारी साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। देर शाम तक ग्राम सांगिनकछार एवं खम्हेरा क्षेत्रों में भी जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मधु एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों को ग्रामीण जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त होता रहा।
राजनांदगांव 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित- कक्षा…
- दिव्यांग केशरी को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से सब्जी विक्रय करने हाट बाजार जाना…
राजनांदगांव 07 मई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले…
सुशासन तिहार में कृषक सदाशिव यादव ने खेती-किसानी के लिए सिंचाई का पाईप मिलने पर…
*प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्री अक्षय कुमार सातपुते का बिजली का बिल हुआ…
This website uses cookies.