राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध सहित पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर बैलगाड़ी में अनोखा प्रदर्शन किया।
राजनांदगांव नगर निगम के पार्षद साइकिल पर तो नगर की महापौर हेमा देशमुख आज बैलगाड़ी पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकली। बैलगाड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी भी सवार हुए। दरअसल यह अनोखा विरोध प्रदर्शन देश में बढ़ती महंगाई और कोरोना काल में भी पेट्रोल डीजल के दामों से लोगों को राहत नहीं देने के विरोध में किया जा रहा था। इस मौन प्रदर्शन के माध्यम से महापौर सहित कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपा है।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लोग ऐसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं इसके बावजूद कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम काम नहीं किए जा रहे हैं। महापौर ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी केंद्र शासन पर लोगों को राहत नहीं देने का आरोप लगाए हैं।
इस के मौन प्रदर्शन में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया गया। वहीं केंद्र सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से राहत देने की मांग की गई है।
- प्रत्येक परिवार को समूह के माध्यम से आजीविका से जोड़े : अतिरिक्त सचिव ग्रामीण…
राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व व निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष…
- आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण- विधानसभा अध्यक्ष ने बजट में सम्मिलित…
This website uses cookies.