राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख बक्शी हाई स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल…

अटल टिकरिंग लैब का किया उदघाटन

Advertisements

राजनांदगांव 12 अगस्त। शासकीय पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आज शाला प्रवेश उत्सव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में मनाया गया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग चेयरमैन राजा तिवारी वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री राजस्व विभाग चेयरमैन विनय झा पार्षद शरद पटेल एवं संजय रजक एल्डरमैन एजाजुल रहमान विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम माहापौर श्रीमती देशमुख ने माता शारदा की विधिवत पूजा की एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ राजकीय गीत गया। तत्पश्चात शाला की प्रचार्या श्रीमती सुनीता खरे ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा शिक्षकों ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया स्वागत किया जिसके उपरांत माहापौर ने नवप्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और पुस्तक वितरण कर नवप्रवेशित छात्राओ को बधाई दी। इसके पश्चात अटल टिकरिंग लैब का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने शाला प्रवेश उत्सव पर नवप्रवेशी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है, आप लोग मन लगाकर पढ़ाई कर अच्छे मुकाम में जाकर अपने माता पिता,स्कूल एवं शहर का नाम रोशन करे। कोई भी काम आसान नहीं होता दृढ़ संकल्प लेकर कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंनंे कहा कि इस अत्याधुनिक लैब से प्रशिक्षण लेकर वैज्ञानिक बने इसके लिये मैं आप लोगों को शुभकामनाएं देती हूॅ।

शिक्षा विभाग चेयरमैन राजा तिवारी तथा पार्षद ऋषि शास्त्री ने बच्चो को आशीर्वचन में कहा कि विद्यालय में मिल रही सुविधाओ का लाभ उठाने हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। शाला विकास समिति की अध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव ने शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुये कहा कि शाला के विकास में हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

प्रचार्या सुनीता खरे ने अपने स्वागत उद्बोधन विद्यालय के कार्याे को अपने सम्बोधन में रखते हुये कहा कि निती आयोग दिल्ली द्वारा अटल टिकरिंग लैब का संचालन किया जायेग एवं उनके द्वारा वैज्ञानिक बनने तथा रोबोट बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो हमारे शाला के लिये गौरव का विषय है। अंत में अतिथियों द्वारा शाला परिसर में नीम,बदाम एवं कदम के 10 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थी।