राजनांदगांव 28 अगस्त। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं के भवन के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान किये है इसी कड़ी में महाराष्ट्रीयन तेली समाज को भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20.00 लाख रूपये की स्वीकृति अनुसार महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने समाज के लोगों की उपस्थिति में लखोली बैगापारा में सामाजिक भवन निर्माण करने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी,श्रीमती दुलारी बाई साहू व श्री गणेश पवार सहित समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश समरीत, उपाध्यक्ष संतोष समरीत,सचिव चंद्रशेखर बावनकर, कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण गायधनी, सहसचिव गजेंद्र लांबट,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बुटले, युवा मंडल अध्यक्ष प्रकाश (पिंटू) समरीत विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के वरिष्ट सदस्य कमल समरीत, मदन मानकर ,पोपटलाल हटवार,नरेंद्र बुरांडे,कचरी बाई गवते,कार्यकारिणी सदस्य अरुण अम्बिल्कर,रमा देशमुख,जवाहर हटवार,अशोक तराने, शैलेन्द्र महाकालकर,मनोज भिवगड़े, संतोष हटवार,खेमचंद समरीत,अनिल मानकर,अजय वाघमारे,चंद्रकांत गिरेपुन्जे,
प्रेमचंद देशमुख,रितेश गवते,राजु देशमुख,ज्ञानचंद नायखोरे,बंटी भिवगड़े, धनन्जय साकुरे, सोनू लांजेवार,महेश साकुरे,तन्मय बुरांडे, आशीष बावनकर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने भवन निर्माण के लिये पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्रीयन तेली समाज द्वारा भवन निर्माण के लिये मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से राशि की मांग किये थे, जिसपर उन्होंने 20.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये, जिसके क्रियान्वयन के लिये आज भूमिपूजन किया जा रहा है।
उक्त कार्य जल्द पूर्ण किया जायेगा, ताकि समाज को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समाज में एकजूट होकर समाज के हर व्यक्ति की चिंता करनी चाहिये, समाज के गरीब लोगो की मदद होनी चाहिये तभी समाज की सार्थकता है। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री पिंकी खाती सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
राजनांदगांव। आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस…
चाकू के मुठ से सिर में मारकर चोंट पहूंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार दिनांक- 02.04.2025…
- मलेरिया की रोकथाम के लिए हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम- विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ…
- श्रीमती धनिया बाई ठाकुर एवं श्री रमेश पिंगले के निधन उपरांत परिजनों ने किया…
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राज्य शासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार 2025 का क्रियान्वयन किया…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया प्रेरितराजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राजनांदगांव विकासखंड में…
This website uses cookies.