छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में किया आवेदन…

सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को मिली अभिव्यक्ति
– सरकार से संवाद और समस्याओं के समाधान की पहल को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
– ग्राम पंचायत सुरगी एवं आरला में बड़ी संख्या में जनसामान्य आवेदन लेकर पहुंचे
– अब तक जिले में लगभग 27089 आवेदन हुए प्राप्त
राजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को अभिव्यक्ति मिली है। सरकार से संवाद और समस्याओं के समाधान की इस पहल को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और आम जनता बड़ी संख्या में आवेदन देने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने तथा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। शासन की लोकहितकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंच सकें, इसके लिए की गई यह पहल कारगर है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सुरगी एवं आरला में बड़ी संख्या में जनसामान्य आवेदन लेकर पहुंचे।

Advertisements

आम जनता मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान के्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए ओवदन लेकर पहुंचे थे। महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में आवेदन किया। सुशासन तिहार के अंतर्गत मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन करना और भी आसान हो गया है। इसके लिए नागरिक 222.ह्यह्वह्यद्धड्डह्यड्डठ्ठह्लद्बद्धड्डह्म्.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। अब तक जिले में लगभग 27 हजार 89 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत लगभग 23 हजार 161 आवेदन तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 3 हजार 928 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


ग्राम सुरगी की श्रीमती लातेश्वरी साहू एवं श्रीमती खुशबू साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया। वहीं श्रीमती लीला बाई साहू ने आबादी पट्टे के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम सुरगी निवासी श्रीमती पूर्णिमा साहू ने आबादी पट्टे के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आम जनता के घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए पहल किए हैं, जो प्रशंसनीय है।

श्रीमती फूलबाई साहू ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया है। ग्राम पंचायत आरला के आश्रित ग्राम बुचीभरदा के श्री अरविंद कुमार निषाद ने बताया कि उनकी गली में लाईट नहीं है, जिसके कारण रात्रि में आवागमन में दिक्कत होती है। ग्राम पंचायत आरला के आश्रित ग्राम बुचीभरदा के श्री उमेश्वर लाल निषाद ने बताया कि उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम हेतु मंगल भवन की स्वीकृति हेतु आवेदन किया है। ग्राम आरला की श्रीमती राधा कुमारी निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया है।


उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहा है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सैल्यूट – दक्ष वैद्य…

हिन्द सेना ने पाक को जवाब देने के लिए युवाओं को मौका दिए जाने की…

3 hours ago

राजनांदगांव : एक्वा विलेज वाटर पार्क नहाने गया 13 साल बालक का डूबने से हुई मौत…

राजनांदगांव। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया से परिजनों के साथ इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर…

3 hours ago

मोहला: राज्य स्तर पर चमका मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 10वीं में तीसरा और 12वीं में पांचवां स्थान…

- शिक्षा बनी सफलता की सीढ़ी, सुशासन तिहार में सम्मानित हुए जिले के प्रतिभाशाली छात्र…

3 hours ago

मोहला: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर कच्चे मकान में रहने की व्यवस्था मिली आजादी…

सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से…

3 hours ago

मोहला : धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी समस्याओं से निजात पाने का सुनहरा मौका…

सुशासन तिहार 2025 - धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी…

3 hours ago