डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया
– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वर्चुअल उद्बोधन उपस्थित जनों ने सुना
– जल संरक्षण के लिए शपथ लिया गया
– ग्राम पंचायत में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के माध्यम से एम ओ यू की कार्यवाही किया गया
मोहला 14 अप्रैल 2025। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के महिला जीविका केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृति को स्मरण किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की कृतित्व का बखान किया। संविधान निर्माण के साथ ही दलित, शोषित पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान को स्मरण किया गया।
इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों सहित नागरिकों ने वाचन किया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पितgtf करते हैं।
ग्राम पंचायत में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के माध्यम से एम ओ यू की कार्यवाही किया गया। 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण एवं विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की जानकारी हितग्राहियों को दिया गया। इस अवसर पर भू जल स्तर के संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु संकल्प लिया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वर्चुअल उद्बोधन उपस्थित जनों ने सुना।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मोहला की अध्यक्ष श्रीमती गैंद कुंवर ठाकुर, सुशीला भंडारी, जयंत ठाकुर, योगेन्द्र सिगने, गमिता लोनहारे, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हेमेंद्र भूआर्य, अपर पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
- विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया मोहला 24 अप्रैल…
This website uses cookies.