राजनांदगांव। महिला के घर में घुसकर अश्लील गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने पांच माह बाद अपनी हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अंबागढ़ चौकी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम हिद्दड की पीड़िता के घर में घुसकर अश्लील गाली गुफ्तार तथा जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले. आरोपी घटना के बाद से लुक छिप रहे थे जिन्हें पांच माह बाद ग्राम पुतरगोंदी कला से खोज निकाला गया। एवं न्यायिक रिमांड पत्र पेश किया गया है।
प्रार्थिया श्रीमती बिरझाबाई ने 21 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त को छह बजे प्रार्थिया के भांजा जगनाथ विश्वकर्मा प्रार्थिया के घर के अंदर आकर उसे बोला कि तुम क्या कर रहे हो, ये भुनेश्वर का घर है तुम इस घर से निकल जाओ। प्रार्थिया ने कहा कि यह उसके पति का घर है फिर जगनाथ विश्वकर्मा, चुनेश्वर, संगतीन बाई दोनों एक राय होकर उसके घर के अंदर में प्रवेश कर माँ बहन की गंदी-गंदी गाली गुफ्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारमीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अंबागढ़ चौकी पुलिस की कार्यवाही
आरोपी जगनाथ विश्वकर्मा, श्रीमती संगोंतीन बाई, चुनेश्वर सलामे सभी निवासी हिइड अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना दिनांक से फरार हो गए थे। मुखबीर से सूचना मिलने कि आरोपी अपने रिश्तेदार के घर ग्राम पुतरगोंदीकला में छिपे बैठे हैं। थाना प्रभारी निरी कार्तिकेश्वर जांगड़े ने टीम गठित कर ग्राम पुतरगोंदी कला भेजा, जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…
- अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए प्रत्येक विकाखंड के 10-10 ग्राम पंचायतों और…
गांव के नक्सल मुक्त होने पर 1 करोड़ रुपए के होंगे विकास कार्य छत्तीसगढ़ की…
रायपुर 14 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय…
संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने जुटे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक रायपुर, 14 अप्रैल 2025/…
रायपुर, 14 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत रत्न एवं…
This website uses cookies.