राजनांदगांव, 18 जुलाई 2021- शहर के महेश नगर कालोनी में रविवार को एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण कराए जाने के मामले में एक पास्टर को हिन्दूवादी संगठन की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
हालांकि पास्टर का दावा है कि धर्मांतरण का आरोप बेवजह लगाया गया है। जबकि प्रभु यीशु की स्तुति गान करने के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे। इसी बीच कतिपय हिन्दूवादी संगठनों ने मकान में धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि पास्टर दीपक साहू और उनकी पत्नी पर ईसाई धर्म के प्रति मोह पैदा करते हुए धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाते हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल ने प्रशासन से शिकायत की।
इसके बाद विवाद बढ़ता देख तहसीलदार को वस्तु स्थिति की जानकारी लेने मौके पर भेजा। बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीण और रहवासी रविवार को विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए जुटे हुए थे। प्रार्थना सभा में बड़ी तादाद में गैर ईसाई समाज के लोग शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में प्रार्थना सभा आयोजित थी, वह वेंकट रमन नामक व्यक्ति का है। उस मकान में बतौर किरायेदार पास्टर दीपक साहू रहते हैं। रविवार को ग्रामीण इलाकों से भी लोग प्रार्थना में शरीक होने के लिए पहुंचे। इसी बीच धर्मांतरण कराए जाने की खबर के बाद बजरंग दल के लोग पहुंचे।
इस संबंध में धर्मांतरण का आरोप को खारिज करते पास्टर दीपक साहू ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि प्रार्थना सभा शारीरिक रूप से कष्ट झेल रहे लोगों की चंगाई के लिए आयोजित किया गया था। वहीं प्रभु यीशु से प्रेम करने वाले अन्य लोग सभा में मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत आरोप है कि प्रार्थना सभा के आड़ में लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस बीच प्रशासन पूरे मामले की पूरी जांच कर रहा है। वहीं प्रार्थना सभा में मौजूद कुछ लोगों ने पास्टर के पक्ष में खड़े होते कहा कि धर्मांतरण कराने का आरोप बेबुनियाद है। सभी धार्मिक नजरिये से सभा में उपस्थित हुए थे।
Source – dailychhattisgarh.com
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.