राजनांदगांव 29 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित मानपुर में कुपोषण दर में कमी लाने के लिए सघन सुपोषण अभियान के तहत विशेष कार्य किए जा रहे हैं। एसडीएम श्री राहुल रजक के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार मानपुर श्री सृजल साहू द्वारा आईटी के प्रयोग से कुपोषण मिटाने एक अनूठी पहल अपनाई जा रही है।
गौरतलब है कि मानपुर में कुपोषण मुक्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों को 4 बार गर्म भोजन वितरण किया जा रहा है। जिसकी दैनिक एंट्री www.cgmanpur.online पर सीडीपीओ अर्चना दुर्गम के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा की जा रही है। डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन वितरित किए गए भोजन की जानकारी देखी जा सकती है। इस वेबसाइट को नायब तहसीलदार श्री सृजल साहू जो पूर्व में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं एवं उनके साथी आईटी एक्सपर्ट श्री ओंकेश उपाध्याय के द्वारा मिलकर डिजाइन किया है, जिसे पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में मानपुर में अपनाया जा रहा है।
मानपुर विकासखंड में 229 गंभीर कुपोषित बच्चे तथा 437 एनीमिया पीडि़त गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान करते हुए सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं चिन्हांकित बच्चों एवं गर्भवती माताओं की सामुदायिक सहभागिता से सतत निगरानी कर रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को घर तक टिफिन बनाकर पहुंचा रही हैं। वहीं एनीमिक गर्भवती माताओं को सूखा राशन प्रति सप्ताह एक निश्चित मात्रा में टीएचआर के तहत प्रदान किया जा रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.