229 अतिगंभीर कुपोषित बच्चों एवं 437 एनीमिया पीडि़ता गर्भवती माताओं को किया जाएगा सुपोषित
राजनांदगांव – संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मानपुर के ग्राम खडग़ांव में सघन सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया गया। सघन सुपोषण अभियान के अंतर्गत विकासखंड मानपुर में 229 अति गंभीर कुपोषित बच्चों तथा 437 एनीमिया पीडि़त गर्भवती माताओं को सुपोषित किया जाएगा।
जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश ने बताया कि सघन सुपोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों एवं एनीमिया पीडि़त गर्भवती माताओं पर सतत निगरानी रखते हुए समुदाय के सहयोग से सुपोषित किया करना है। कार्यक्रम अंतर्गत 229 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को उनकी रूचि अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्म भोजन बनाकर बच्चों के घर तक टिफिन पहुंचाया जाएगा।
साथ ही 437 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को सूखा राशन प्रति सप्ताह एक निश्चित मात्रा में टीएचआर के तहत प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर दिनेश शाह मंडावी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर सईदा खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, तहसीलदार मानपुर सहित जनप्रतिनिधि, एकीकृत बाल विकास परियोजना मानपुर के सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव। बेटे द्वारा आए दिन शराब पीकर घर में आकर गाली-गलौज किए जाने से परेशान…
राजनांदगांव।जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा रामकुमार साहू पिताश्री स्वर्गीय चेतन राम साहू ग्राम डुमरडीह तहसील…
*माननीय अश्वनी वैष्णव जी से सांसद संतोष पांडे ने संसदीय क्षेत्र व छत्तीसगढ राज्य हेतु…
ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करने…
अवकाश के दिनों मे भी राजस्व वसूली करने कहा महापौर ने नागरिको से अपने बकाया…
राजनांदगांव। मानव सेवा व जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी बफार्नी…
This website uses cookies.