राजनांदगांव : मानवता की मिसाल पेश की दो चिकित्सकों ने, CMHO डॉ मिथलेश चौधरी एवं डॉ कोसाम की सूझ-बुझ से बची मरीज की जान…

राजनांदगांव – कोरोना संक्रमण के भीषण दौर में अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, वहीं जिले में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

Advertisements

दरअसल 27 अप्रैल की सुबह शहर के युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा को समदा अस्पताल मे भर्ती एक मरीज के परिजन द्वारा वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता होने पर कॉल किया गया तब उन्होंने पेंड्रि मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. अजय कोसाम को कॉल कर मरीज की गंभीरता की जानकारी दी व वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता बताई। उसके बाद डॉ. कोसाम द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बेड की व्यवस्था कराई गई।

मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से ही ले जाना जरूरी था, जो शहर में कहीं मिल नहीं पा रही थी। ऐसे में जब सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी को मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने बीच बैठक से ही तुरंत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई, जिसके बाद मरीज़ को तुरंत ही पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया।

CMHO डॉ मिथलेश चौधरी व डॉ अजय कोसाम के उक्त सहयोग से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज की जान बच गयी । इसके लिए युवा कांग्रेसी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि एक ओर कुछ अधिकारियों पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लगता आया है, वहीं जिले में कई अधिकारी ऐसे हैं जो जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देकर दिन रात मेहनत में लगे हैं। उन्होंने बताया की बीते दिनों मुख्यमंत्री ने महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में सुचारू रूप से व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया था, जिसका पालन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।