राजनांदगांव : मास्क और हेण्ड ग्लब्स बतौर सहयोग दिया गया

पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा पीपीई किट

Advertisements

राजनांदगांव 05 मई 2020। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य को आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पूज्य सिंधी पंचायत राजनांदगांव द्वारा 100 पीपीई किट, 100 एन-95 मास्क तथा 1000 हेण्ड ग्लब्स बतौर सहयोग दिया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री मन्नुमल मोटलानी, महासचिव श्री अमर लालवानी, वरिष्ठ सलाहकार श्री अर्जुनदास पंजवानी, मीडिया प्रभारी श्री अर्जुनदास गंगवानी ने कलेक्टर श्री मौर्य को यह सामग्री प्रदान की।
कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अनेक व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई है। व्यवसायियों को दुकानों में सामानों का लेन-देन करते समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी दुकानों में ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। दुकानदार स्वयं ग्राहकों को इसके लिए समझाईश दें। श्री मौर्य ने कहा कि दुकानदारों को भी उपयुक्त मास्क का निरंतर उपयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा हर आधे घंटे में हाथों को सेनेटाईज करना चाहिए। उसी प्रकार केश काउंटरों और बैठने के स्थानों में सेनेटाईज करना जरूरी है।
दानदाताओं से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा कोरोना के इलाज के लिए उपयोगी चिकित्सा सामग्री दान में देने की अपील-
कलेक्टर श्री मौर्य ने पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि दानदाताओं से अब नगद राशि या राशन सामग्री नहीं लिया जाएगा। उन्होंने दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे खरीदकर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपयोगी मास्क सहयोग के बतौर दे सकते हैं। श्री मौर्य ने कहा कि पेण्ड्री के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन में कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। यहां पर 160 बेड इलाज के लिए तैयार है। अस्पताल में कोविड-19 गर्भवती माता के लिए वार्ड, सिजेरियन एवं सामान्य प्रसव कक्ष, रक्त परीक्षण के पैथोलॉजी लैब, कोविड-19 वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्स के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था हॉस्पिटल में की जाएगी। श्री मौर्य ने दानदाताओं से डॉक्टरों और नर्सो के लिए पीपीई किट, ग्लब्स खरीदकर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए टीव्ही, वाशिंग मशीन, आरओ, कूलर, एसी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए भी दानदाता सहयोग कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री मौर्य ने पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस के संक्रमण, बचाव के उपायों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 अस्पताल के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री मन्नुमल मोटलानी ने बताया कि पंचायत द्वारा पूर्व में एक लाख 11 हजार रूपए राहत कोष में दिया गया है। जरूरतमंदों के लिए 100 कट्टा चावल और 20 टीन तेल भी पंचायत द्वारा दिया गया है।

सेन्ट्रल बैंक परिवार की ओर से की गई 1100 हेण्ड ग्लब्स की सहायता

सेन्ट्रल बैंक परिवार राजनांदगांव की ओर से एक हजार 100 हेण्ड ग्लब्स स्वास्थ्य विभाग को दान दिया गया है। जिला पंचायत राजनांदगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम को आज उनके कार्यालय में सेन्ट्रल बैंक परिवार की ओर से चीफ मैनेजर श्री विभोर दशोरा ने कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिए उपयोगी हेण्ड ग्लब्स प्रदान किया। श्रीमती तनुजा सलाम ने कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिए सेन्ट्रल बैंक परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोविड -19 के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रतिबद्ध टीम जिला चिकित्सालय में निरंतर दे रही सेवाएं
जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं उनकी टीम कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण का चिन्हांकन करने के लिए निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। जिनमें डॉ. रोशन कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. शिवांगी वैष्णव, एल टी श्री भूपेन्द्र, डॉ. गजेन्द्र सलामे कोविड-19 से आवश्यक सावधानी रखते हुए आने वाले जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक सावधानी रखनी के लिए भी कह रहें है। डॉ. रोशन ने कहा कि पूरी टीम स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को सुरक्षा के तय नियमों का पालन करना चाहिए। कोविड -19 से बचाव में ही सुरक्षा है।

मुख्यमंत्री जिला राहत कोष में एक लाख 3 हजार रूपए प्राप्त


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री जिला राहत कोष में आज 5 मई 2020 को 1 लाख 3 हजार रूपए प्राप्त हुए। जिसमें उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव द्वारा 63 हजार रूपए का नगद तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव द्वारा 40 हजार का चेक प्राप्त हुआ।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव ब्रेकिंग: ग्राम बोरी में फिर हुआ एक्सिडेंट, तेज रफ्तार गाड़ी ने फिर दो व्यक्तियों को रौंदा…

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…

36 mins ago

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने में बवाल…

राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…

2 hours ago

राजनांदगांव: बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाह मूल्याकंन कर्ता शिक्षकों को नोटिस जारी….

राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…

2 hours ago

राजनांदगांव : हरे, लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च की खेती से संवर रही किसानों की जिंदगी…

- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…

3 hours ago

राजनांदगांव : शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में विवाद ,केरल की महिला खिलाड़ी का बाल खींचकर पीटा…

राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…

3 hours ago

राजनांदगांव: महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी…

User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…

3 hours ago

This website uses cookies.