राजनांदगांव । युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि साहू ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को सदन में सौगातों का पिटारा खोला। मुख्यमंत्री ने भरोसे के बजट के तहत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
श्री साहू ने आगे कहा कि चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8 प्रतिशत वृद्धि का अग्रिम अनुमान। केंद्र के 4.1 प्रतिशत की तुलना में 4.8 प्रतिशत दर से वृद्धि का अनुमान है। राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं। प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान। उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है। राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान। रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण के लिए रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।
आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन के लिए रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने के लिए अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए दो करोड़ का प्रावधान किया गया है।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.