राजनांदगांव : मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के अंतर्गत नागरिकों को सस्ती जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराएं – कलेक्टर….

कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के दिए निर्देश

Advertisements

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न


राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मछलीपालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। हितग्राहियों को किसान के्रडिट कार्ड के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए जनसामान्य को प्रोत्साहित करें। उन्होंने रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी देते हुए कहा कि 2800 मीट्रिक टन डीएपी खाद आ गई है।

समितियों के माध्यम से इसका वितरण किया जाए। कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में निवास करें और अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मचारी भी मुख्यालय में निवास करेंगे यह सुनिश्चित करें। इसका आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जाएगी। मुख्यालय में नहीं रहने वाले संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर सिविल सेवा आचरण के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। स्कूलों में साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन किया जाए।

जिले में कोरोना पॉजिटिव दर 1 प्रतिशत से कम है। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के स्कूल खुलेंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति एवं शहरी क्षेत्रों के पार्षद एवं स्कूल की पालन समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए। स्कूल खुलने पर बच्चों तथा शिक्षकों को पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। प्रतिदिन आधे बच्चे ही स्कूल में उपस्थित रहें।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके निर्माण और विक्रय में तेजी लाएं। निजी खाद दुकानों के माध्यम से विक्रय करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गौठानों में कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्य को प्रारंभ करें। जिन गौठानों में निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्दी पूरा करें। गौठानों को मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित करें। इन केन्द्रों में आजीविका से संबंधित आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।

विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ गौठानों में कार्य करने के इच्छुक महिला स्वसहायता समूह को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सभी विभाग जनपद पंचायतों से समन्वय कर कार्य करें। विभाग अपनी योजनाओं का प्रदर्शन गौठानों में करें। कुक्कुटपालन, मछलीपालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पौधे लगाएं जा रहे हैं। पंचायतों में जमीन चिन्हांकित कर मुनगा के पौधे लगाएं। इससे पंचायतों को योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। जनसामान्य शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। जिन स्थानों पर हाट बाजार क्लीनिक लगाया जा रहा है उन स्थानों का चयन कर समय-सारणी तैयार करें। हाट बाजार क्लीनिक के वाहनों में उपलब्ध दवाईयों की सूची होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के अंतर्गत नागरिकों को सस्ती जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराएं। इसके अंतर्गत सभी नगरीय निकाय में दुकान के माध्यम से दवाई उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजनाओं का निरीक्षण करने प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वे शासन की योजना हाट बाजार, पोषण, गौठान तथा शासन की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण करें।


जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाने की जरूरत है। जनपदों और नगरीय निकायों में लक्ष्यों के अनुरूप कम्पोस्ट का निर्माण करें। जनपदों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। इन संसाधनों का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गौठानों में 148 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की गतिविधियों के लिए शेड निर्माण, कुक्कुट पालन, मछलीपालन, चारागाह के लिए फेसिंग का कार्य शामिल है।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह एवं एसडीएम मुकेश रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: एक ही युवती को चाहने वाले दो प्रेमी, दोनों के बीच सुलह का विचार फिर हुई हत्या…

राजनांदगांव। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादीगांव में बीती रात को चाकूबाजी की घटना में एक…

17 mins ago

राजनांदगांव : जनपद पंचायत छुरिया के ग्रामों में आवास सभा एवं आवास संगोष्ठी संपन्न…

राजनांदगांव 24 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला…

2 hours ago

राजनांदगांव: जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भाजपा प्रत्याशी संजय पुराम के विजय जुलुस मे शामिल हुए दी जीत की बधाई…

राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व व निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू…

2 days ago

राजनांदगांव: आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत…

राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत…

2 days ago

राजनांदगांव: ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय कार्यशाला संपन्न…

राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…

2 days ago

This website uses cookies.